लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव से पहले RJD-JDU के बीच होने वाली है उछल-कूद, दोनों दलों के नेता मौके की तलाश में, बयानबाजी का दौर है तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2020 15:01 IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार में जदयू के एक विधायक और एक विधान पार्षद ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं, मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को सराहा है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार विधानसभा चुनाव 2020 अक्टूबर-नवंबर में होंगे. राजद के कई विधायक खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं और उनके जदयू में जाने की अटकलें तेज होती रही हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद और जदयू के बीच उछल-कूद का दौर शुरू होने के संकेत अब खुलकर सामने आने लगे हैं. एक ओर जहां राजद के कई विधायक खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं और उनके जदयू में जाने की अटकलें तेज होती रही हैं. वहीं अब जदयू के भी कुछ विधायक राजद की ओर जाने के संकेत देने लगे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बेरोजगारी यात्रा पर निकलने से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के ही दो विधायकों ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ कर राजनीति को गरमा दिया है. 

बिहार में जदयू के एक विधायक और एक विधान पार्षद ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं, मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को सराहा है. जदयू के विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने कहा है कि विपक्षी नेता 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं. यह एक अच्छी बात है. पिछले 10-15 वर्षों में बेरोजगारी के कारण बिहार से पलायन बढ़ा है. लोग दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं, लेकिन अपमानित होते हैं. जो भी युवाओं के भविष्य के लिए सड़कों पर उतरता है, उसकी सराहना की जानी चाहिए. 

वहीं, जदयू के विधायक अमरनाथ गामी ने भी तेजस्वी की तारीफ की और कहा कि 'बिहार में बेरोजगारी की समस्या बड़ी समस्या है. इस समस्या के लिए ही लोग राज्य से पलायन करते हैं. वरना लोग राज्य छोड़कर नहीं जाते. तेजस्वी जी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकाल रहे हैं, लेकिन सिर्फ उससे मदद नहीं मिलेगी. गामी ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद के बिना बेरोजगारी को हटाना मुमकिन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की किसी भी सरकार ने बेरोजगारी को फोकस में रखकर काम नहीं किया. ऐसा किया होता तो पलायना रूक गया होता.

वहीं, अपने दो नेताओं के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कोई किसी की तारीफ करे, ये सब अपना प्रचार पाने के लिए किया जाता है. जिसे जो करना हो करे, ऐसे लोग अपना आधार कमजोर कर रहे. इससे पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. 

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में घोषणा की है कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करेंगे और यह यात्रा पांच सप्ताह चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ‘देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है. मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा. 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकाल रहे हैं. वह पूरे राज्य में यात्रा करेंगे. इसी साल के आखिरी में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. करीब पांच सप्ताह चलने वाले इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा सीटों पर पार्टी का आधार मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

टॅग्स :विधान सभा चुनाव २०२०आरजेडीजेडीयूबिहारलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट