लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव : अंतिम चरण की 78 सीटों के लिए 33,782 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाकचौबंद

By भाषा | Updated: November 6, 2020 19:58 IST

Open in App

पटना, 6 नवंबर बिहार में चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा इन सभी क्षेत्रों में 33,782 मतदान केंद्रों के लिये इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सेट तथा वीवीपीएटी के प्रबंधन किये गए हैं।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

आयोग ने कहा है कि वह पारदर्शी चुनाव कराने के लिये कृतसंकल्प है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि तीसरे चरण के तहत कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों सहित बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सात नवंबर को मतदान के लिये सभी प्रशासनिक स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आयोग ने कहा कि सभी 78 विधानसभा क्षेत्रों में 33,782 मतदान केंद्रों के लिये इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सेट तथा वीवीपीएटी के प्रबंधन किये गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मतदान केंद्रों पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है तथा चुनिंदा मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था होगी।

बयान के मुताबिक नदी से लगे इलाकों में निगरानी रखी जायेगी और घुड़सवार दस्ते और हवाई निगरानी की भी व्यवस्था होगी।

आयोग ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की तारीख के बाद से अब तक बीकन लाइट, झंडा आदि के दुरुपयोग के 125 मामले, लाउडस्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के 42 मामले, अवैध बैठक करने के 135 मामले, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के 13 मामले, अन्य तरह के उल्लंघन के 186 मामलों सहित कुल 501 मामले दर्ज किये गए हैं।

आयोग के मुताबिक मतदान से पूर्व निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण तैयार करने के मकसद से 1,320 अवैध हथियार जब्त किये गए, इसके अलावा 65,919 हथियार सत्यापित किये गए जिनमें से 25,488 शस्त्र जमा कराये गए और 3,120 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये गए।

बयान में कहा गया कि छह महीने से ज्याद समय से लंबित 26,413 वारंटों और छह महीने से कम समय से लंबित 31,696 वारंटों पर अमल किया गया।

आयोग ने बताया कि वाहन की जांच से इस अवधि में 19,73,36,680 रुपये की वसूली की गई।

बयान के अनुसार, बिहार विधानसभा 2020 के स्वच्छ एवं पारदर्शी संचालन हेतु केंद्र और राज्य सरकार की कई प्रवर्तन एजेंसियां काम कर रही है एवं इस सघन प्रयास के तहत अब तक 25.11 करोड़ रुपये नकद के अलावा 8,40,809 लीटर शराब, 19.73 किलोग्राम सोना, 275 किलोग्राम चांदी, 116.61 किलोग्राम चरस, 1.5 किलोग्राम हेरोईन तथा 150 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त किया गया है।

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि से छह नवंबर 2020 तक कुल जब्ती 66.41 करोड़ रूपये से ज्यादा मूल्य की रही, जो 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के दौरान बिहार में हुई कुल जब्ती से भी ज्यादा है।

आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के दौरान कोविड दिशानिर्देशों के अनुपालन के संबंध में तमाम एहतियाती कदम उठाये गए हैं।

बयान के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे राज्य में सेनिटाइजर की 6,39,156 बोतल, 1,06,526 इंफ्रारेड थर्मामीटर के अलावा दास्ताने, मास्क एवं फेसशिल्ड की व्यवस्था की गई है।

आयोग ने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों के तहत राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में ‘स्टेड कॉल सेंटर’ सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक कार्यरत रहेगा।

गौरतलब है कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हो रहा है। इसके तहत प्रथम चरण का मतदान 28 अक्तूबर और द्वितीय चरण का मतदान तीन नवंबर को हो चुका है। अब सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत