बिहार चुनाव परिणामः महागठबंधन में घमासान, भाकपा-माले ने कांग्रेस पर बोला हमला, अखिलेश सिंह ने हार का ठीकरा फोड़ा राजद के माथे

By एस पी सिन्हा | Updated: November 12, 2020 16:22 IST2020-11-12T16:20:56+5:302020-11-12T16:22:40+5:30

कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाली पार्टी भाकपा- माले के मुखिया दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. कांग्रेस 70 सीटें संभाल नहीं पाई. 

Bihar election results battle Grand Alliance CPI-ML attacked Congress Akhilesh Singh blamed RJD | बिहार चुनाव परिणामः महागठबंधन में घमासान, भाकपा-माले ने कांग्रेस पर बोला हमला, अखिलेश सिंह ने हार का ठीकरा फोड़ा राजद के माथे

कांग्रेस ने एक ओर जहां हार का ठीकरा राजद के माथे पर फोड़ा.

Highlightsकांग्रेस के जगह पर उनकी कुछ सीटें वामदल और राजद को मिली होती तो हम ज्यादा जीतते. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की हार का ठीकरा राजद के माथे पर फोड़ा है. चुनाव में अहम जिम्मेवारी निभाने वाले अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हार की जिम्मेवारी सभी की है.

 पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महागठबंधन में महा घमासान मच गया है. कांग्रेस ने एक ओर जहां हार का ठीकरा राजद के माथे पर फोड़ा है तो वहीं भाकपा- माले ने हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार बताया है.

कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाली पार्टी भाकपा- माले के मुखिया दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. कांग्रेस 70 सीटें संभाल नहीं पाई. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्ट्राइक रेट जिस तरीके से खराब रहा उससे यह साफ होता है कांग्रेस के जगह पर उनकी कुछ सीटें वामदल और राजद को मिली होती तो हम ज्यादा जीतते. हालांकि अब तो हार की समीक्षा हो रही है. इधर, अपने और सहयोगियों के निशाने पर आ चुके कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की हार का ठीकरा राजद के माथे पर फोड़ा है.

उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस को कमजोर सीटें दी थीं. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और चुनाव में अहम जिम्मेवारी निभाने वाले अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हार की जिम्मेवारी सभी की है. उन्होंने कहा कि हमलोग जो सीटें चाहते थे, वह हमलोगों को नहीं मिली. कांग्रेस के खाते में कमजोर सीटें आई. अंतिम में कुछ ऐसी सीटें कांग्रेस को दी गईं, जिसके बारे में पता ही नहीं था. जिसके कारण पार्टी की हार हुई. इसकी समीक्षा की जा रही है.

Web Title: Bihar election results battle Grand Alliance CPI-ML attacked Congress Akhilesh Singh blamed RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे