लाइव न्यूज़ :

Bihar Election: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के '7 निश्चय योजना' को बताया बिहार का सबसे बड़ा घोटाला, कहा- सत्ता में आने पर भेजेंगे जेल

By एस पी सिन्हा | Updated: November 1, 2020 13:43 IST

बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बात को भी दोहराया है कि चुनाव के बाद नीतीश एक बार फिर आरजेडी से हाथ मिला सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे‘सात निश्चय’ घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बडा घोटाला है, सत्ता में आने पर जांच कराएंगे: चिराग पासवानभाजपा के नेता इतने भ्रष्ट मुख्यमंत्री के सामने क्यों सिर झुका रहे हैं, इससे पार्टी के कार्यकर्ता और मतदाता निराश: चिराग पासवान

पटना: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पर निशाना साधा है. साथ ही साथ उन्होंने शराबबंदी पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि वे सात निश्चय घोटाले की जांच करवाएंगे और दोषियों को जेल भेजेंगे. 

उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं.

चिराग ने साथ ही कहा कि भाजपा के नेता इतने भ्रष्ट मुख्यमंत्री के सामने क्यों सिर झुका रहे हैं? ऐसी टिप्पणी से उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता और मतदाता निराश हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जानते हैं कि वह जीतने नहीं जा रहे हैं. 

'बिहार के असल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं नीतीश कुमार'

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिहार के वास्तविक मुद्दे रोजगार और पलायन से ध्यान भटका रहे हैं. मुख्यमंत्री निजी हमला कर सरकार की कमियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. 

वहीं चिराग ने सात निश्चय के ठेकेदारों पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. चिराग ने शराबबंदी के मुद्दों पर कहा कि नीतीश शराबबंदी की बात करते हैं, लेकिन यह हर जगह उपलब्ध है. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि शराब की तस्करी हो रही है, लेकिन जब उन्हें इसके बारे में पता है, तो वह इन्हें रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं? 

चिराग ने कहा कि लोजपा अगर सरकार में आती है इसे सख्ती से लागू करेगी. शराब के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. लोजपा प्रमुख पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

'सभी जानते हैं नीतीश कुमार को कोई वोट नहीं देगा'

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार में कई रैलियां कर रहे हैं. वह बहुत प्रयास कर रहे हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर एक भी बिहारी वोट देने वाला नहीं है. 

उन्होंने कहा कि ‘सात निश्चय’ घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बडा घोटाला है. चिंता तब और बढ जाती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात की जाती है. पहले ये तो बताइए कि सात निश्चय पार्ट-1 में जो वादें किए गए क्या आपने उन्हें पूरा किया? 

चिराग पासवान ने कहा कि नल-जल योजना के ठेकेदारों पर इनकम टैक्स छापेमारी कर घोटालों के पोल खुलने की शुरूआत हो चुकी है. आगे भी ये जारी रहेगी और इसके घोटालेबाज किसी कीमत पर नहीं बचेंगे. 

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि शराब माफिया बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने की साजिश रच रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि शराब लॉबी जदयू को हराने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव में हराना है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020चिराग पासवाननीतीश कुमारनरेंद्र मोदीजेडीयूलोक जनशक्ति पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट