लाइव न्यूज़ :

बिहारः कॉलेज से वेतन लेने पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दी सफाई-मैंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया, विधायक का वेतन नहीं लेता

By एस पी सिन्हा | Updated: April 7, 2023 17:58 IST

बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर औरंगाबाद के रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक हैं। 8 अक्टूबर 1985 से कार्यरत हैं और मार्च 2026 में सेवानिवृत होना है।

Open in App
ठळक मुद्देचंद्रशेखर 2010 से मधेपुरा के सदर विधायक हैं। नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। पिछले 15 साल से कॉलेज के उपस्थिति पंजी में एक बार भी हाजिरी नहीं बनाई है।

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक बार फिर से विवादों में हैं। चंद्रशेखर औरंगाबाद शहर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में आज भी सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए भी कॉलेज से वेतन का लाभ ले रहे हैं।

दिलचस्प बात तो यह है कि पिछले 15 साल से कॉलेज के उपस्थिति पंजी में एक बार भी हाजिरी नहीं बनाई है। बावजूद वेतन भुगतान किया जा रहा है। विपक्ष के द्वारा हर बार उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। शिक्षा मंत्री रहते हुए कॉलेज से वेतन लिए जाने का मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है।

इस संबंध में जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह खलता है कि निचले तबके का व्यक्ति कैसे बिहार का शिक्षा मंत्री बना हुआ है? जब वेतन लेने जाने पर सवाल उठाया जा रहा है तो यह भी पता किया जाना चाहिए कि क्या मैंने किसी नियमों का उल्लंघन भी किया है?

चंद्रशेखर ने कहा कि विधायक रहते हुए प्रोफेसर का काम कोई कैसे कर सकता है? विधायक के नाते मैं मधेपुरा में भी रहूं, विधानसभा में भी रहूं और पढ़ाने भी जाऊं, यह कैसे संभव है। नियमानुसार कोई भी शिक्षक चुनाव जीतने के बाद क्लास नहीं लेगा और अपने इलाके में रहेगा। ऐसा प्रावधान भी है।

ऐसे में यह सवाल कैसे उठ खड़ा हुआ कि मैंने कोई गलत किया है? मैंने भी उसी परंपरा का पालन कर रहा हूं। वर्ष 2010 से लगातार विधायक हूं, इस नाते क्लास नहीं ले सकता। नियमानुसार कॉलेज का वेतन मिलता है, जबकि विधायक का वेतन मैं नहीं लेता हूं। दोनों जगहों से वेतन लेता तो मैं दोषी होता। उन्होंने कहा कि अब एकलव्य का संतान अंगूठा नहीं देगा बल्कि जवाब देगा।

शहीद जगदेव प्रसाद का संतान अब गोली नहीं खायेगा, बल्कि उसका डटकर जवाब देगा। मेरे काम से लोग जलते हैं, यही कारण है कि मेरे खिलाफ साजिश रची जाती है। लेकिन मैं उन सबसे घबराने वाला नहीं हूं और डटकर मुकाबला करने को तैयार हूं। मैं जो भी वेतन लेता हूं नियम और परंपरा के अनुकूल होता है।

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में ऐसा प्रावधान है कि अगर कोई प्रोफेसर राजनीति में जाता है और वह किसी भी सदन का सदस्य होता है तो वह किसी एक जगह से वेतन ले सकता है। ऐसे में विधायक बनने के बाद प्रोफेसर लोग अपना वेतन कॉलेज-विश्वविद्यालत से लेते हैं और भत्ते की राशि विधानसभा से लेते हैं। चूंकि विधायक का वेतन प्रोफेसर से कम होता है, ऐसे में वह अपना वेतन तो वहां से लेते हैं, जबकि भत्ता ज्यादा मिलता है ऐसे में भत्ते की राशि विधानसभा से लेते हैं। 

टॅग्स :बिहारआरजेडीतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए