बिहार में सरकारी नौकरी का खुला दरवाजा, शिक्षा मंत्री ने 7वें चरण के शिक्षक नियोजन को दी मंजूरी, 3 लाख से अधिक लोगों की होगी नियुक्ति

By अनिल शर्मा | Updated: February 23, 2023 15:12 IST2023-02-23T14:57:24+5:302023-02-23T15:12:12+5:30

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर कायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे।

Bihar education minister approves 7th phase teacher planning 3 lakh people will get jobs | बिहार में सरकारी नौकरी का खुला दरवाजा, शिक्षा मंत्री ने 7वें चरण के शिक्षक नियोजन को दी मंजूरी, 3 लाख से अधिक लोगों की होगी नियुक्ति

बिहार में सरकारी नौकरी का खुला दरवाजा, शिक्षा मंत्री ने 7वें चरण के शिक्षक नियोजन को दी मंजूरी, 3 लाख से अधिक लोगों की होगी नियुक्ति

Highlightsशिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगाः चंद्रशेखरबिहार के मंत्री ने कहा कि महागठबंधन सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे को पूरा किया जाएगा।

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने 7वें चरण की शिक्षक नियोजन नियमावली की मंजूरी दे दी। चंद्रशेखर ने गुरुवार ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियामवली पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि महागठबंधन सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे को पूरा किया जाएगा।

बिहार के मंत्री ने ट्वीट में लिखाः 7वें चरण शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर कायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे।

 गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी। साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है। उन्होंनेअभ्यर्थियों से आग्रह किया था कि वे वे घबराएं नहीं, महीने भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी।

Web Title: Bihar education minister approves 7th phase teacher planning 3 lakh people will get jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे