लाइव न्यूज़ :

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने ली बिहार से विदाई, केंद्र सरकार ने बनाया सीआईएसएफ का डीजी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2024 20:10 IST

दिसंबर 2022 में बिहार के डीजीपी का कार्यभार संभालने वाले भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी। केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आर.एस. भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी की जिम्मेवारी दी गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने ली बिहार से विदाईकेंद्र सरकार ने बनाया सीआईएसएफ का डीजीउनका कार्यकाल 13 महीनों का होगा

पटना: बिहार के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का डीजी बनाने का आदेश जारी किया है। इसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दे दी है। दिसंबर 2022 में बिहार के डीजीपी का कार्यभार संभालने वाले भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी। केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आर.एस. भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी की जिम्मेवारी दी गयी है। 

भट्टी 30 सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। वहां उनका कार्यकाल 13 महीनों का होगा। आरएस भट्टी ने दिसंबर 2022 में बिहार के डीजीपी का कार्यभार संभाला था। उनकी छवि कड़क अधिकारी की मानी जाती रही है। लेकिन बिहार का डीजीपी बनने के बाद वे कोई कमाल नहीं दिखा पाये। 

बिहार के कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। ऐसी लगातार घटनाएं होती रहीं, जिससे सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल उठते रहे। आखिरकार वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिये गये। बिहार के इतिहास में संभवतः ये पहला वाकया है जब डीजीपी ने अपना पद छोड़ कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का फैसला लिया है। भट्टी का कार्यकाल अभी एक साल और बचा था। लेकिन बीच में ही उन्होंने सीआईएसएफ में जाने का फैसला ले लिया। 

जानकारों की मानें तो सीआईएसएफ का डीजी ऐसा अहम पद नहीं होता जिसके लिए किसी राज्य का डीजीपी अपनी कुर्सी छोड़ दे। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो डीजीपी के पद पर रहते हुए राजविंदर सिंह भट्टी दबाव में थे। वे पुलिस को ठीक करने के लिए फ्री हैंड चाहते थे। लेकिन पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक में ट्रांसफर पोस्टिंग में डीजीपी की नहीं चल रही थी। 

एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी ही नहीं बल्कि डीएसपी तक की पोस्टिंग मुख्यमंत्री आवास से की जा रही थी। ऐसे में भट्टी अपने मुताबिक काम नहीं कर पा रहे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार आरोप लगा रहे थे कि पुलिस में डीजीपी की चल नहीं रही है। चढावा लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है। डीजीपी ने अपने पसंद के अधिकारियों की फील्ड में तैनाती की सूची तैयार की थी, लेकिन सरकार ने उसका नोटिस नहीं लिया। तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के चमचे-बेलचे ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहे हैं।

टॅग्स :बिहारIPSCISF
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर