बिहार: NDA नेताओं की हुई बैठक में लिया गया निर्णय, नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जायेगा विधानसभा चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: October 28, 2024 15:59 IST2024-10-28T15:59:31+5:302024-10-28T15:59:40+5:30

इस बैठक में एनडीए नेताओं के द्वारा संकल्प लिया कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जायेगा और राजग 220 से अधिक सीटों पर जीतेगी। बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि एनडीए नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत स्तर तक होगी। सभी को सरकार का काम बताना है।

Bihar: Decision taken in the meeting of NDA leaders, assembly elections will be fought on the face of Nitish Kumar only | बिहार: NDA नेताओं की हुई बैठक में लिया गया निर्णय, नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जायेगा विधानसभा चुनाव

बिहार: NDA नेताओं की हुई बैठक में लिया गया निर्णय, नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जायेगा विधानसभा चुनाव

पटना:बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव सहित आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं की सोमवार को अहम बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में हुई। इस बैठक में भाग लेने जदयू, भाजपा, लोजपा(रा), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता पहुंचे थे। इस बैठक में एनडीए नेताओं के द्वारा संकल्प लिया कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जायेगा और राजग 220 से अधिक सीटों पर जीतेगी। बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि एनडीए नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत स्तर तक होगी। सभी को सरकार का काम बताना है।

मौजूदा सरकार द्वारा किये गए विकास और रोजगार के काम को जनता के बीच रखना है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और हम 2010 से अधिक सीट 2025 में जीतेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष अफवाह उड़ाता है, गलत खबर को मीडिया में उछलता है, उसका मुकाबला करना है। महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि इनके नेताओं ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। अब विधानसभा में एनडीए का सम्मेलन होगा, जो भी कार्यक्रम होगा, अब एक साथ ही चलेगा। 

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए के घटक दल के सम्मानित नेतागण, प्रदेश अध्यक्ष, कुछ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इनकी उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित दल के वरिष्ठतम नेताओं ने संबोधित किया और संकल्प लिया गया कि एनडीए एकजुट हैं और अपनी पहचान हम एनडीए के रूप में रखेंगे। उन्होंने कहा कि  कार्यकर्ताओं को संदेश देना है कि अब जदयू, भाजपा, लोजपा(रा) या हम नहीं बल्कि सब एनडीए हैं। 

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर और पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को बिहार सरकार की उपलब्धियां और जो केंद्र सरकार से विशेष सहायता राशि मिल रही है, बिहार की जो विकास यात्रा है इसे बताना है। नीरज कुमार ने कहा कि जो नए लोग हैं, उनको बिहार की प्रगति को बताना है। बिहार की स्थिति पहले क्या थी ये याद दिलाना है। बिहार कहां था और कहां पहुंचा ये बताना है। एक साल में चुनाव होना है, इसलिए हम नई चुनौतियों के साथ तैयार हैं। 

लोकसभा में हम लोगों ने 30 सीट जीता, हमारा लक्ष्य है कि हम 225 विधानसभा सीट जीतेंगे। महागठबंधन जो ठगबंधन है, उसका राजनीति पोस्टमार्टम करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के तमाम घटक दल शामिल हुए। हालांकि इस बैठक में एनडीए में शामिल रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस को नही बुलाया गया। वहीं एनडीए की की बैठक में शामिल होने के लिए राजद की विधायक संगीता देवी मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी।

Web Title: Bihar: Decision taken in the meeting of NDA leaders, assembly elections will be fought on the face of Nitish Kumar only

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे