बैंक से रुपये निकालने पहुंची लाश, मैनेजर से लेकर कस्टमर तक रह गए दंग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 7, 2021 17:00 IST2021-01-07T16:40:52+5:302021-01-07T17:00:32+5:30

बिहार से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी के पैरों तले जमीन सरका दी...

Bihar: Dead body reached bank to withdraw money | बैंक से रुपये निकालने पहुंची लाश, मैनेजर से लेकर कस्टमर तक रह गए दंग

बैंक से रुपये निकालने पहुंची लाश, मैनेजर से लेकर कस्टमर तक रह गए दंग

बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक उठेगा। यहां बैंक में पैसा निकालने एक मुर्दा पहुंच गया, उसे देखते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किसी को भी सुनकर यह कहानी डरावनी लगेगी, लेकिन ये चौंकानेवाली खबर है।

पटना के साहजहांपुर का मामला

यह घटना पटना के शाहजहांपुर थाना इलाके की है। यहां सिगरियावां गांव के पास कैनरा बैंक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अर्थी पर लेटे शख्स के अकाउंट से पैसे निकालने के लिए कहा जाने लगा। 

महेश यादव की 5 जनवरी को हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि सिगरियावां गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय महेश यादव की मंगलवार 5 जनवरी को मौत हो गई। महेश का अंतिम संस्कार करना था, लेकिन इसके लिए किसी के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में गांववाले बैंक पहुंचे और वहां जाकर महेश के खाता में जमा-पैसा देने की मांग करने लगे। बैंक के अधिकारियों ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। कैनरा बैंक के अधिकारियों के सामने नियम-कायदे का पेंच फंस गया था।

बैंक अधिकारी ने पैसा देने से कर दिया था साफ इनकार

ऐसे में जब बैंक से पैसे की निकासी नहीं हो पाई तो गांववाले महेश यादव की अर्थी को लेकर ही बैंक पहुंच गए। इसके बाद पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लगभग 3 घंटे तक महेश का शव बैंक में ही पड़ा रहा। आखिर में मामले को शांत कराने के लिए मैनेजर ने अपनी ओर से 10 हजार रुपए दिए और जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करने के लिए भेजा। 

नॉमिनी ना होने का यह है खतरा मृतक महेश यादव की शादी नहीं हुई थी। पता चला है कि इसी वजह से जब उसने बैंक में अपना खाता खुलवाया तो किसी का भी नाम नॉमिनी में नहीं दिया। बताया जा रहा है कि उसके खाते में एक लाख रुपए से अधिक राशि जमा है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक दो बार सूचना देने के बावजूद भी महेश ने अपना बायोडाटा अपडेट नहीं कराया था, जिसके कारण मैनेजर ने पैसा देने से इनकार कर दिया।

Web Title: Bihar: Dead body reached bank to withdraw money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे