कोई भी बम फेंक देगा और गोली चला सकता?, सुरक्षा को लेकर टेंशन में तेज प्रताप यादव, कहा-हम सुरक्षित नहीं
By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2025 16:34 IST2025-07-14T16:33:14+5:302025-07-14T16:34:03+5:30
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो अक्सर जनता दरबार लगाते हैं और वहां कोई भी बम फेंक सकता है।

file photo
पटनाः बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं। इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी राज्य में कानून व्यवस्था के विषय पर अपनी बात करते हुए यहां तक कह दिया कि हम सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी उनपर बम फेंक सकता है और गोली चला सकता है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो अक्सर जनता दरबार लगाते हैं और वहां कोई भी बम फेंक सकता है। उन्होंने कहा कि अभी क्या हो रहा है? अभी पूरा अपराध फैला हुआ है।
पटना में गोली का खोखा मिल जाता है वीआईपी इलाकों में। कहां कुछ हो पा रहा है। हम यहां जनता दरबार लगाते हैं, कोई बम फेंक दे…कोई गोली चला दे। हम कहीं सुरक्षित नहीं हैं। जब नेता सुरक्षित नहीं है तो आप आदमी की क्या स्थिति होती होगी? तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।
नीतीश कुमार पूरी तरह से शिथिल पड़ चुके हैं, उनसे सरकार चल नहीं रही है। जिस कारण बिहार के पटना में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं। सरकार और प्रशासन के लोग पूरी तरह से लिप्त हैं। सरकार बेलगाम हो चुकी है और चुनाव के बाद बहुत जल्द यह सरकार जाने वाली है।
नीतीश कुमार के एक लाख नौकरी देने की घोषणा पर तेज प्रताप ने कहा कि रोजगार सरकार कहां दे रही है। केवल बात करती है। उन्होंने कहा कि अगर रोजगार मिलेगा तो आपराधिक छवि के लोग भी मिटने लगेंगे। ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना चाहिए, ताकि इस तरीके का माहौल ना हो। बाहर से पर्यटक बिहार में नहीं आना चाहते हैं बिहार। वो बोलते हैं कि वहां हमला हो जाएगा क्योंकि कहीं गोली चलती है?