Bihar Corona Update: नीतीश कुमार के घर कोरोना ने दी दस्तक, तैनात सुरक्षाकर्मी संक्रमित, प्रशानिक महकमे में हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: May 18, 2020 14:31 IST2020-05-18T14:29:08+5:302020-05-18T14:31:06+5:30

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नीतीश कुमार के पैतृक आवास में तैनात सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं.सोमवार दोपहर तक राज्य में 1363 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

Bihar Coronavirus CM Nitish Kumar security personnel deployed found covid 19 positive | Bihar Corona Update: नीतीश कुमार के घर कोरोना ने दी दस्तक, तैनात सुरक्षाकर्मी संक्रमित, प्रशानिक महकमे में हड़कंप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर कोरोना ने दी दस्तक (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक आवास में कोरोना ने लगाई सेंध नीतीश कुमार के पैतृक आवास पर तैनात चार बीएमपी जवान कोरोना पॉ़जिटिव

पटना:बिहार में कोरोना ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर में भी दस्तक दे दी है. उनके पैतृक आवास में कोरोना ने सेंध लगा दी है. बख्तियारपुर स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक आवास पर तैनात चार बीएमपी जवान कोरोना पॉ़जिटिव पाए गये हैं. इसके बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पहुंचने पर जवानों की जांच कराई गई थी, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जवानों के संपर्क और ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. बीएमपी जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक आवास का सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. 

बता दें कि पटना जिला का बाढ अनुमंडल कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. वहीं पटना के बीएमपी के जवान भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. पटना बीएमपी में कोरोना संक्रमण का चेन लगातार बढता ही जा रहा है. रविवार को बीएमपी के 21 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद बीएमपी में कोरोना संक्रमण का चेन बढकर 46 हो गया है. 

पहली बार बीएमपी में 6 महिला सिपाही एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. कोरना पॉजिटिव की इस नई लिस्ट में पहली बार महिला सिपाही के संक्रमित होने के बाद पुलिस मुख्यालय की भी चिंता बढ गई है. रविवार की देर रात बीएमपी के जिन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, उसमें दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल है. ये सभी बख्तियारपुर में विशेष तौर पर सुरक्षा में तैनात थे. 

इस बीच, आप्रवासी मजदूरों में अब कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक 1363 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आप्रवासी मजदूरों को लेकर जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 651 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के चलने से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब तक 11800 प्रवासी मजदूरों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिसमें 651 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. यानि 5.51 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. 7646 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिली है. जबकि अभी भी 3463 प्रवासियों की रिपोर्ट पेंडिंग है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 218 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बंगाल से 33, महाराष्ट्र से 141, हरियाणा से 36, गुजरात से 139, छत्तीसगढ से 3, मध्य प्रदेश से 5, चंडीगढ से 2, राजस्थान से 16, तमिलनाडु से 2, झारखंड से 3, उत्तर प्रदेश से 21, कर्नाटक से 6, पंजाब से 3, केरल से 4, तेलंगाना से आने वाले 6 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 

साथ ही 13 लोग ऐसे शामिल हैं, जिनके लोकेशन का पता नहीं चला है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अब तक 48488 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1326 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 651 प्रवासी मजदूरों के आंकडे के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का 49.09 प्रतिशत सिर्फ इसी से जुडे हैं. बता दें कि मुंबई से खगड़िया आये एक मरीज की मौत शनिवार को हो गई थी.

Web Title: Bihar Coronavirus CM Nitish Kumar security personnel deployed found covid 19 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे