लाइव न्यूज़ :

बिहारः नीतीश कुमार के वायरल बुखार पर तेजस्वी का तंज, जेडीयू ने किया पलटवार

By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2018 21:58 IST

एम. करुणानिधि की शोकसभा में शामिल होकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त से ही वायरल बुखार की चपेट में हैं। पिछले नौ दिनों से उन्होंने सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

Open in App

पटना, 8 सितंबरःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक सप्ताह से बीमार हैं। इस वजह से सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए उनकी बीमारी से संबंधी बुलेटिन जारी करने की मांग की है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीमारी को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विगत सात दिनों से अस्वस्थ हैं। सभी कार्यक्रम रद्द हैं। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री जी के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी कर प्रदेश की जनता को संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए। हालांकि, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की भी मंगलकामना की है। 

जानकारी के मुताबिक चेन्नई में स्व० एम. करुणानिधि की शोकसभा में शामिल होकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त से ही वायरल बुखार की चपेट में हैं। पिछले नौ दिनों से उन्होंने सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस कारण मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक भी नहीं हुई और ना ही शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री किसी अहम कार्यक्रम में भाग ले सकें।

वहीं, तेजस्वी यादव के तंज कसने पर जदयू ने कडा ऐतराज जताते हुए जवाबी हमला बोला है। जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि 'तेजस्वी जी, आपने अपने पिता की मेडिकल बुलेटिन खुद जारी की थी, लेकिन इसके बावजूद जमानत नहीं मिली। बीमारी का बहना बनाने पर तो स्कूल के बच्चे भी पकड़े जाते हैं। 

साथ ही कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर इस तरफ का स्तरहीन बयान कोई 9वां फेल व्यक्ति ही दे सकता है। तेजस्वी जी, आज यकीन हो गया कि लालू जी के जेल जाने के बाद आपके परिवार में मानसिक विक्षिप्तों की संख्या बढ गई है। परिवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताइये।। किसे 'आगरा' और किसे 'कांके' भेज रहे हैं? वहीं, मुख्यमंत्री आवास के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की तबीयत में सुधार आया है। वह कई दिनों के बाद वे कुछ लोगों से भी मिले हैं। इनमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी शामिल थे।

टॅग्स :बिहारनितीश कुमारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट