लाइव न्यूज़ :

सीएम नीतीश के काफिले के लिए आउटर पर दो ट्रेनों को 15 मिनट तक रोककर रखा, यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही बक्सर स्टेशन पर जाने लगे, जानें सीएम ने क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: January 19, 2023 17:31 IST

बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रेलवे गुमटी से होकर गुजरने वाला था। ऐसे में मुख्यमंत्री के काफिले को जाने देने के लिए पूर्वी इटाढ़ी रेलवे गुमटी को खुला रखा गया और करीब 15 मिनट तक ट्रेनों को रोक कर रखा गया जिससे यात्रिओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देमेल-एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर सवाल उठने लगे हैं। बिहार के विपक्षी दलों के द्वारा सवाल उठाना शुरू कर दिया गया है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा कए दौरान बक्सर में करीब 15 मिनट तक ट्रेनों को रोक दिये जाने पर सियासत गर्मा गई है। दरअसल, नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा के लिए बक्सर गए हुए थे। इस दौरान वह चक्की प्रखंड के हेनवा गांव में महादलित बस्ती का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

लेकिन वापस लौटने के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला रेलवे गुमटी से होकर गुजरने वाला था। ऐसे में मुख्यमंत्री के काफिले को जाने देने के लिए पूर्वी इटाढ़ी रेलवे गुमटी को खुला रखा गया और करीब 15 मिनट तक ट्रेनों को रोक कर रखा गया जिससे यात्रिओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान मेल-एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने के लिए आउटर पर दो ट्रेनों को 15 मिनट तक रोककर रखा गया। इस वजह से यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही बक्सर स्टेशन पर जाने लगे। यह मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर सवाल उठने लगे हैं। अब इसको लेकर बिहार के विपक्षी दलों के द्वारा सवाल उठाना शुरू कर दिया गया है।

विपक्ष के तरफ से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के तरफ से इसको लेकर सवाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार के रेल मंत्रालय को कहूंगा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए कि किस व्यक्ति के लिए किसके इशारे पर पैसेंजर ट्रेन रोकी गई? उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते पूछा कि ये समाधान यात्रा पर आए हैं या पिकनिक यात्रा पर?

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में समाधान करने आए थे और चारों तरफ व्यवधान उत्पन्न होता रहा, बक्सर में इटाढ़ी गुमटी के पास से उनका काफिला गुजरे, इसके लिए ट्रेन रोकी गई, घंटों बक्सरवासी परेशान रहे। रेलमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे इसकी जांच कराएं। इसके बाद अब खुद इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है की मेरे लिए ट्रेन को रोक कर रखा गया। इसके आलावा उनसे जब यह सवाल किया गया कि इसको लेकर अश्वनी कुमार चौबे आपके ऊपर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं और आज धरना पर बैठे हुए हैं।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा किे उनको जो करना है जाकर करें, जहां मन करे वहां धरना पर बैठे। इन लोगों को कुछ पता भी है। हम जहां भी जा रहे हैं, लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर बोल रहे हैं ताकि पार्टी उनको बनाए रखे।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारBihar BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की