बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने चला बड़ा दाव, विधवाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने मिलेगी 1100 रुपए पेंशन

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2025 16:06 IST2025-06-21T16:06:24+5:302025-06-21T16:06:24+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी।

Bihar CM Nitish Kumar Announces Hike In Social Security Pension Scheme To ₹1,100 Per Month Ahead Of Assembly Elections | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने चला बड़ा दाव, विधवाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने मिलेगी 1100 रुपए पेंशन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने चला बड़ा दाव, विधवाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने मिलेगी 1100 रुपए पेंशन

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को तीन गुना बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका ऐलान किया है। प्रदेश के लाखों सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को अब उन्हें मिलने वाली मासिक पेंशन राशि में बंपर बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां लाभार्थियों को 400 रुपए मिलते थे। वहीं, अब उन्हें सीधे 1100 प्रति महीने दिए जाएंगे। यह नई बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई 2025 से लाभार्थियों के खातों में पहुंचना शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। 

इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान होगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में यह वृद्धि बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग को किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाई के सामने से निजात दिलाएगा। 

इसके साथ ही सरकार ने राज्य की हर पंचायत में विवाह भवन बनाने का भी फैसला लिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सुविधाएं बेहतर होंगी। बिहार सरकार के इन फैसलों को न सिर्फ सामाजिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक मजबूत राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के लाखों परिवारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

बढ़ी हुई पेंशन राशि से लाभार्थी अपनी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए भी अधिक सक्षम हो सकेंगे। यह कदम राज्य में गरीबी उन्मूलन और सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फैसले को बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। यह निर्णय जनता के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। 

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि लोगों की मांग थी कि कम से कम ₹1000 पेंशन मिले, लेकिन सरकार ने उससे भी बढ़कर ₹1100 देने का निर्णय लिया है। बता दें कि विपक्षी दल खासकर राजद और कांग्रेस विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन वादे जनता से कर रहे थे। 

तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को बढ़ा देंगे। लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेल दिया।

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar Announces Hike In Social Security Pension Scheme To ₹1,100 Per Month Ahead Of Assembly Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे