Bihar Chunav 2025: पीके की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने साधा निशाना, कहा- 20 हजार व्यक्ति इसलिए उपस्थित हुए क्योंकि गांधी सेतु जाम था

By एस पी सिन्हा | Updated: April 12, 2025 15:16 IST2025-04-12T15:15:26+5:302025-04-12T15:16:23+5:30

प्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता प्रशांत किशोर को घेर रहे हैं। जबकि प्रशांत किशोर का दावा है कि साजिशन लोगों को रैली में आने से रोका गया।

Bihar Chunav 2025: Ruling and opposition parties targeted PK's rally by calling it a flop, said- 20 thousand people attended because Gandhi Setu was jammed | Bihar Chunav 2025: पीके की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने साधा निशाना, कहा- 20 हजार व्यक्ति इसलिए उपस्थित हुए क्योंकि गांधी सेतु जाम था

Bihar Chunav 2025: पीके की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने साधा निशाना, कहा- 20 हजार व्यक्ति इसलिए उपस्थित हुए क्योंकि गांधी सेतु जाम था

Highlightsप्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता प्रशांत किशोर को घेर रहे हैंजबकि प्रशांत किशोर का दावा है कि साजिशन लोगों को रैली में आने से रोका गयाउन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी

पटना: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ में अनुमान के हिसाब से भीड़ नहीं जुटने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता प्रशांत किशोर को घेर रहे हैं। जबकि प्रशांत किशोर का दावा है कि साजिशन लोगों को रैली में आने से रोका गया। उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी। दो लाख लोग आसपास जाम में फंसे रहे।

वहीं, प्रशांत किशोर रैली के दौरान बहुत कम लोगों के जुटने पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जदयू सांसद संजय झा ने निशाना साधा है। संजय जायसवाल ने तंज भरे लहजे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि बिहार में कहीं भी कोई राजनीतिक दल की रैली होती है तो जाहिर बात है 10 फीसदी गाड़ियां रास्ते में फंसी रह जाती हैं। प्रशांत किशोर इन्हीं गाड़ियों के भरोसे यह कह रहे हैं कि चार लाख की रैली जिसमें 2 लाख कुर्सियां लगी थी, वहां 20 हजार व्यक्ति इसलिए उपस्थित हुए क्योंकि गांधी सेतु जाम था। 

उन्होंने आगे लिखा कि प्रशांत किशोर को दिक्कत रैली में नहीं अपने बारे में जरूर से ज्यादा कन्फ्यूजन होने में है। संजय जायसवाल ने आगे लिखा कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को पैसे के बल पर कार्यकर्ता बनाकर, जिनका एकमात्र काम प्रत्येक विधानसभा के सभी मुखिया और जिला पार्षदों को विधायक बनाने का ख्वाब दिखाने का था और उनके द्वारा मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले व्यक्ति का कल समापन समारोह था। वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रैली का वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशांत किशोर पर निशाना साधा।

उन्होंने समय के साथ गांधी मैदान में भीड़ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि अहंकार और सिर्फ काले धन के व्यापार से बिहार में राजनीति नहीं हो सकती है। हमारे प्रदेश की महान जनता ने यह पुनः सिद्ध कर दिया। गांधी मैदान इसका गवाह बना। जबकि जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा ने भी गांधी मैदान में जनसुराज रैली का वीडियो पोस्ट किया। खाली दिख रही कुर्सियों को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। 

उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘खाली कुर्सियों और सुपर फ्लॉप रैली का गवाह बना पटना का गांधी मैदान। बिहार की जनता ने कल फिर बता दिया- विधानसभा चुनाव 2025 में बदलाव नहीं, फिर एक बार नीतीश सरकार चाहिए। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार चाहिए। वहीं, राजद ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जनसुराज की टोपी सिर पर लिए युवा कह रहे हैं कि वो तेजस्वी के फैन हैं। लालू और तेजस्वी के लिए ही वोट करेंगे। केवल पैसे के लिए जनसुराज की रैली में आए हैं।

Web Title: Bihar Chunav 2025: Ruling and opposition parties targeted PK's rally by calling it a flop, said- 20 thousand people attended because Gandhi Setu was jammed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे