Bihar Chunav 2025: 20 सीट से कम पर नहीं मानेंगे?, विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने एनडीए पर दवाब बनाया

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2025 21:15 IST2025-02-02T21:14:55+5:302025-02-02T21:15:53+5:30

Bihar Chunav 2025: जीतन राम मांझी (80) ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी हम के बारे में कहा, ‘‘ वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।’’ 

Bihar Chunav 2025 polls not agree less than 20 seats Jitan Ram Manjhi puts pressure NDA before assembly elections | Bihar Chunav 2025: 20 सीट से कम पर नहीं मानेंगे?, विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने एनडीए पर दवाब बनाया

file photo

Highlightsचुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं।अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ़ एक दी जाती है।ऐसी मुलाकातें हमें राजग के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं।

Bihar Chunav 2025:  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में "20 से अधिक सीट" की मांग करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। वह अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने यहां आये थे। मांझी (80) ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी हम के बारे में कहा, ‘‘ वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।’’

हम के एकमात्र सांसद मांझी ने हाल के उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘ हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ़ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे।’’ हाल में मांझी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के "20 विधायकों" की आवश्यकता जताई थी।

मांझी ने हाल में धमकी भी दी थी कि अगर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भीतर उचित स्थान नहीं मिला, तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गए। बाद में रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री ने पटना स्थित अपने आवास पर एक भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, ‘‘ऐसी मुलाकातें हमें राजग के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं।

जिसे आप पत्रकार शरारती अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।’’ उन्होंने मोदी सरकार की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि ‘बिहार को उससे ज़्यादा आर्थिक मदद की गई है, जितना उसे विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने पर मिलता।’ उन्होंने कहा, "कल का बजट बिहार के लिए उतना ही उदार था, जितना एक साल पहले पेश किया गया था।’’ बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा है।

Web Title: Bihar Chunav 2025 polls not agree less than 20 seats Jitan Ram Manjhi puts pressure NDA before assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे