मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में?, बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा-अधिकारी कहते हैं तो सीएम उठते और बैठते हैं, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: May 19, 2025 15:03 IST2025-05-19T15:02:29+5:302025-05-19T15:03:56+5:30
हत्या और गोलीबारी के बाद भी अपराध को लेकर अभी तक एक भी बार समीक्षा बैठक नहीं हुई।

file photo
पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को "भयावह" बताते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरकार ने खुली छूट दे दी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना जैसे राजधानी शहर में एक दिन में पांच-पांच गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। हालात इतने खराब हैं कि हर जिले में व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। गोलीबारी और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन एक भी समीक्षा बैठक नहीं की जा रही है।
VIDEO | RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) on rise in crime in Bihar, says: "There isn't a single district where crimes aren't taking place. Our Chief Minister is in unconscious state, and it's clear that he is no longer fit to govern Bihar. There is no review happening… pic.twitter.com/xccEgO07ei
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2025
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके अधिकारी जितना कहते हैं उतना ही करते हैं। जब अधिकारी कहते हैं तो मुख्यमंत्री उठते हैं जब कहते हैं तब बैठते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार चलने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी हत्या और गोलीबारी के बाद भी अपराध को लेकर अभी तक एक भी बार समीक्षा बैठक नहीं हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सही जानकारी नहीं दी जा रही है। उनको लिखा लिखाया एक कागज थमा दिया जाता है, उनको उतना ही दिया जाता है जितना वह पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अधिकारी कहते हैं कि किसी भ्रमण में चलिए, घूम लीजिए वह चले आते हैं और वापस चले आते हैं।
उनका निरीक्षण के नाम पर किसी रोड का और भवन का निरीक्षण कर दिया जाता है। इस दौरान चिराग पासवान के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका निजी मामला है, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का काम अब सिर्फ "लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना" रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमें 2005 से पहले की याद दिलाई जाती है। अब 2005 में जन्मा बच्चा भी 20 साल का हो गया है। उसके भविष्य के बारे में सोचिए।