मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में?, बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा-अधिकारी कहते हैं तो सीएम उठते और बैठते हैं, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: May 19, 2025 15:03 IST2025-05-19T15:02:29+5:302025-05-19T15:03:56+5:30

हत्या और गोलीबारी के बाद भी अपराध को लेकर अभी तक एक भी बार समीक्षा बैठक नहीं हुई।

bihar Chief Minister Nitish Kumar unconscious state Tejashwi Yadav said increasing crime CM gets up sits when officer says so see video | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में?, बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा-अधिकारी कहते हैं तो सीएम उठते और बैठते हैं, देखें वीडियो

file photo

Highlightsगोलीबारी और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन एक भी समीक्षा बैठक नहीं की जा रही है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकारी जितना कहते हैं उतना ही करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार चलने वाला नहीं है।

पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को "भयावह" बताते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरकार ने खुली छूट दे दी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना जैसे राजधानी शहर में एक दिन में पांच-पांच गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। हालात इतने खराब हैं कि हर जिले में व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। गोलीबारी और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन एक भी समीक्षा बैठक नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके अधिकारी जितना कहते हैं उतना ही करते हैं। जब अधिकारी कहते हैं तो मुख्यमंत्री उठते हैं जब कहते हैं तब बैठते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार चलने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी हत्या और गोलीबारी के बाद भी अपराध को लेकर अभी तक एक भी बार समीक्षा बैठक नहीं हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सही जानकारी नहीं दी जा रही है। उनको लिखा लिखाया एक कागज थमा दिया जाता है, उनको उतना ही दिया जाता है जितना वह पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अधिकारी कहते हैं कि किसी भ्रमण में चलिए, घूम लीजिए वह चले आते हैं और वापस चले आते हैं।

उनका निरीक्षण के नाम पर किसी रोड का और भवन का निरीक्षण कर दिया जाता है। इस दौरान चिराग पासवान के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका निजी मामला है, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का काम अब सिर्फ "लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना" रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमें 2005 से पहले की याद दिलाई जाती है। अब 2005 में जन्मा बच्चा भी 20 साल का हो गया है। उसके भविष्य के बारे में सोचिए।

Web Title: bihar Chief Minister Nitish Kumar unconscious state Tejashwi Yadav said increasing crime CM gets up sits when officer says so see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे