बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से बना रहे हैं दूरी, झुक कर किया अभिवादन

By एस पी सिन्हा | Updated: November 14, 2023 15:46 IST2023-11-14T15:46:57+5:302023-11-14T15:46:57+5:30

उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से लगातार यह कहते चले आ रहे हैं कि मीडिया पर केंद्र सरकार ने अघोषित सेंसरशिप लागू कर रखा है।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar is maintaining distance from media persons, greeted by bowing | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से बना रहे हैं दूरी, झुक कर किया अभिवादन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से बना रहे हैं दूरी, झुक कर किया अभिवादन

Highlightsनीतीश कुमार आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर नेहरू पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने गएश्रद्धांजलि समारोह के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात नहीं की और कैमरे के सामने ही मीडियाकर्मियों को प्रणाम करते नजर आएनीतीश कुमार पिछले कुछ समय से लगातार यह कहते चले आ रहे हैं कि मीडिया पर केंद्र सरकार ने अघोषित सेंसरशिप लागू कर रखा है

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नए अंदाज में रहे, जिसमें वह मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने के बजाय हाथ जोड़ते नजर आए। वह भी एक बार नहीं बल्कि बार-बार। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर नेहरू पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। 

श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात नहीं की और कैमरे के सामने ही मीडियाकर्मियों को प्रणाम करते नजर आए। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से लगातार यह कहते चले आ रहे हैं कि मीडिया पर केंद्र सरकार ने अघोषित सेंसरशिप लागू कर रखा है। 

विपक्षी नेताओं की खबरों को मीडिया प्रमुखता से नहीं दिखाता-छापता है। लेकिन पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेफ सेक्स पर ज्ञान दिया और फिर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सदन में तू-तड़ाक किया तो उनके बयानों पर खूब फजीहत हुई। न सिर्फ बिहार और भारत में बल्कि दुनिया भर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन बयानों की चर्चा हुई और मीडिया में उनका नाम उछला।

ऐसे में अपने ही दिए बयानों और टिप्पणियों से अपनी फजीहत कराने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से मीडिया से दूरी बनाते दिख रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही दिखा जब प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेली रोड स्थित नेहरू पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित करने गए। 

जयंती समारोह के बाद जब मुख्यमंत्री वहां से बाहर निकले तो मीडिया के लोग उनके पहले से इंतजार कर रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से निकले और मीडियाकर्मियों की ओर घूमकर वे कमर तक झुक गए। उन्होंने हाथ जोड़कर मीडियावालों का अभिवादन किया और वहां से आगे अपनी गाड़ी की ओर निकल गए।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar is maintaining distance from media persons, greeted by bowing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे