पटना: बिहार की वर्तमान सियासत को लेकर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को अपनी राय दी। एएनआई से बातचीत के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं? तो इस सवाल पर टीएमसी नेता ने कहा कि वह (तेजस्वी यादव) बहुत अच्छा लड़का है। वह योग्य है। उसे विरासत में लालू जी से जो मिला है वह तो है लेकिन अब उसके पास तजुर्बा भी है। सिन्हा ने कहा, सीएम-पीएम बनने के लिए आईएएस-आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। आपके पास समर्थन व संख्या है तो आप भी बन सकते हैं।
वहीं जदयू से निकलकर उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी बनाने पर सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं दी। टीएमसी नेता ने कहा कि कुशवाहा जी अच्छे वक्ता हैं, उनकी राजनीतिक सूझबूझ काफी है। उनकी समाज में कितनी पकड़ है मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन समय का चक्र किसके नाम के आगे लॉटरी का टिकट लेकर आए यह आज कहना मुश्किल है। मेरी उनके साथ भी शुभकामनाएं हैं।