बिहार उपचुनाव 2018ः EVM पैक, अररिया में 57, भभुआ में 54.3 और जहानाबाद में 50.6 फीसदी हुआ मतदान
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 11, 2018 18:05 IST2018-03-11T07:22:48+5:302018-03-11T18:05:30+5:30
भभुआ के 23 बूथों पर गड़बड़ी की आशंका में वोटिंग नहीं हो पाई। यहां दोबारा आगामी 13 मार्च को चुनाव होने के आसार हैं। इस पर विपक्ष ने तगड़ा निशाना साधा है।

Bihar Bypoll 2018| Bihar Bye Election 2018| बिहार उपचुनाव
पटना, 11 मार्चः बिहार की अररिया लोकसभा और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान संपन्न हो गए। इस दौरान अररिया लोकसभा में 57 फीसदी मतदान हुए। भभुआ विधानसभा में कुल 54.3 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 50.6 वोट डाले गए। इस दौरान अररिया के 2143 तथा जहानाबाद में 357 और भभुआ में 326 मतदान केंद्र वोट डाले गए। लेकिन भभुआ के करीब 23 बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में गड़बड़ी के चलते दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। विपक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त से इसकी जांच कराने की मांग की है।
बिहार की राजनीति, खासकर के लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव के लिए ये बेहद अहम चुनाव थे। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का विरोध करने और आरजेडी के साथ मैदान में उतरने वाली जेडीयू को अपने यूर्टन को साबित करना है। पिछले चुनाव में एक दूसरे की प्रतिद्वंदी रही बीजेपी और जेडीयू इस बार एक साथ हैं।
अररिया लोकसभा सीट पर चुनाव आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के चलते हो रहा है। इस सीट पर प्रमुख मुकाबला आरजेडी के सरफराज आलम और बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह में है। भभुआ में बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की रिंकी पांडेय और कांग्रेस के शंभू पटेल में है। जहानाबाद विधानसभा में विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद अब आरजेडी ने उनके बेटे सुदय यादव को यहां से खड़ा किया है। इनके विरोध में जेडीयू के अभिसार शार्मा हैं।
इस तरह हुआ बिहार उपचुनाव में मतदान
-शाम 5 बजे तक बिहार की तीनों उपचुनावों के लिए मतदान हो चुके हैं। अररिया लोकसभा में 57 फीसदी मतदान हुए। जबकि साल 2014 के आम चुनाव में यहां 61 फीसदी मतदान हुए थे।
- भभुआ विधानसभा में कुल 54.3 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 50.6 वोट डाले गए।
- ईटीवी के मुताबिक कुछ मतदाता शाम पांच बजने के बाद भी कतार में लगे थे। उन्हें टोकन दे दिया है। ताकि वे अपना मतदान कर पाएं। जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजने के बाद अररिया में 2286 भभुआ में 432 जहांनाबाद में 550 लोगों को मतदान के लिए टोकन दिए गए ।
- इसके अलावा ईवीएम में गड़बड़ी के चलते भभुआ के 23 बूथ प्रभावित हुए। इन पर आगामी 13 मार्च को चुनाव होने के आसार हैं।
#BiharByPoll 5 बजे तक मतदान प्रातिशत जहाबाद में 50.6 प्रतिशत मतदान,भभुआ में 54.3 प्रतिशत मतदान, अररिया में 57 प्रातिशत मतदान
— Etv Bihar (@BiharEtv) March 11, 2018
- बिहार में मतदान फीसदी औसत से आगे निकल गई है। शाम चार बजे तक अररिया लोकसभा क्षेत्र में 51.02 फीसदी मतदान, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 51 फीसदी मतदान और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 49.3 प्रातिशत मतदान हो चुके हैं।
#BiharByPoll चार बजे तक भभुआ में 51 प्रातिषत मतदान,अररिया में 51.02 प्रातिषत मतदान,जहानाबाद में चार बजे ताज 49.3 प्रातिशत हुआ मतदान
— Etv Bihar (@BiharEtv) March 11, 2018
-लोकसभा सीट अररिया और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक अभी भी भारी संख्या में लोग पोलिंग बूथों पर आ रहे हैं।
#BiharBypoll 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत नरपत गंज 48 रानीगंज। 44 फरविसगंज 42 अररिया 45 जोकीहाट। 47 सिकटी 47
— Etv Bihar (@BiharEtv) March 11, 2018
- ईवीएम में गड़बड़ी के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जहां दो घंटे से अधिक वोटिंग में देरी हुई है, वहां कर मतदान कराने का फैसला लिया जा सकता है।
#BiharBypoll मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान दो घंटे से अधिक देर तक जहां मतदान नाहीं शुरू हुआ,वहां कल कराया जा सकता है रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा निर्णय
— Etv Bihar (@BiharEtv) March 11, 2018
- भभुआ विधान सभा की सीट के लिए लोगों वोट बहिष्कार कर दिया है। लोगों को पुलिस प्रशासन समझाने की कोशिश कर रही है।
#BiharBypoll भभुआ उप चुनाव। मिरिया गांव में वोट बहिष्कार, डीएम तथा एसपी मतदाताओं को लगे समझाने में, रोड की मांग को लेकर किया वोट बहिष्कार
— Etv Bihar (@BiharEtv) March 11, 2018
- बिहार उपचुनाव में विधानसभा सीट जहानाबाद और भभुआ में कुछ जगहों की ईवीएम में खराबी की खबर आ रही है। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह इनकी की चुनाव जीतने की प्लानिंग है। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। यह चुनाव तो हम ही जीतेंगे।
In Jahanabad assembly polling in many minority dominated areas hit due to supply of faulty EVMs. #BiharBypoll
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2018
Inspite of Nitish govt playing all dirty tricks in #BiharBypoll we are winning with huge margins. He is deputing his own officers there to influence elections. pic.twitter.com/WLCk7xWYDU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2018
- अररिया लोकसभा सीट के राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने डाला वोट। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, जिसके खुद के घर शीशे के होते हैं, वह दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकते हैं। मुझे अपनी जीत पर पूरा भरोसा है।
RJD candidate for #Araria by-poll, Sarfaraz Alam, casts his vote. On allegations of BJP he said, "Jo sheeshe ke ghar mein rehte hain dusron pe pathar nahi maarte. I am sure of a victory, my religion is development.' #Biharpic.twitter.com/88aopp6YJd
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- अररिया लोकसभा सीट के लिए बुजुर्ग महिला अपने परिवार वालों के साथ पहुंती वोट डालने।
#Araria by-poll: An elderly woman casts her vote with the help of family members. #Biharpic.twitter.com/VB2l7yVTwS
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- 12 बजे तक अररिया लोकसभा सीट पर 31.25 प्रतिशत, भभुआ विधानसभा पर 24.5 प्रतिशत और
जहानाबाद विधानसभा पर 28.6 प्रतिशत हुआ मतदान
Bihar: 31.25% voter turnout recorded in #Araria Lok Sabha by-poll & 24.5% in #Bhabua & 28.6% in #Jehanabad assembly by-polls till 12 noon
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- अररिया लोकसभा उपचुनाव में सुत्रों के मुताबिक 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुए हैं। यहां वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि यहां के कुछ बूथों का भी बहिष्कार किया गया है।
-वहीं, भभुआ में 18 प्रतिशत और जहानाबाद में 14 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
- अररिया लोकसभा उप-चुनाव के भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह वोट डाला।
BJP candidate for #Araria by-polls, Pradeep Singh, casts his vote. #Biharpic.twitter.com/giMpEG8rdm
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- अररिया लोकसभा सीट पर सूत्रों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान दर्ज हुए हैं। लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।
-जहानाबाद में वोटिंग में मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर्ची और वोटर लिस्ट में सही से मिलान नहीं हो पा रहा है। जहानाबाद के आदर्श बूथ पर ऐसा हो रहा है।
- जहानाबाद में मतदान शुरू, पोलिंग बुथ पर शांतिपूर्ण तरीके से लोग लाइन में लगकर दे रहे हैं वोट।
Jehanabad Assembly By-Poll: People queue up at a polling station in the area. #Biharpic.twitter.com/1BBvWiptq5
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शिकायत दर्ज। नित्यानंद राय ने उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर विवादित टिप्पणी किया था। इन्होंने कहा था कि यदि सरफराज जीत जाएगा तो अररिया भी ISI का अड्डा बन जाएगा।
Araria: Complaint lodged against Bihar BJP state President Nityanand Rai' on charges of violating model code of conduct for his comment stating ' If Sarfaraz Alam (RJD candidate) wins the by poll then Araria will become hub of ISI
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- बिहार के अररिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान के लिए लोग आने लगे हैं। साल 2014 के आम चुनावों में इस लोकसभा सीट पर 61 फीसदी मतदान हुआ था
#Bihar: Voting for Lok Sabha By-election begins in Araria. pic.twitter.com/e1dPDoJYnO
— ANI (@ANI) March 11, 2018
- भभुआ विधानसभा में आरजेडी ने कांग्रेस और जेडीयू ने बीजेपी के लिए सीटें छोड़ी हैं। यहां मुकाबला बीजेपी बनाम कांग्रेस है।
- जहानाबाद विधानसभा में जेडीयू की सीधी टक्कर आरजेडी से है। इस सीट को सीधे लालू की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2014 में अररिया सीट
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने बिहार की 40 में से 22 सीटें जीत ली थीं। उनके सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने 6 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने 3 सीटों पर कब्जा किया था। यानी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार की 40 में से कुल 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी। तब लालू के नेतृत्व में सीमांचल के बड़े नेता तस्लीमुद्दीन ने ये सीट बीजेपी से छीनने में सफल रहे थे। क्योंकि इससे पहले दो लोकसभा चुनावों 2009-2004 में अररिया पर बीजेपी काबिज थी।
यह भी पढ़ें- LIVE: गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
लेकिन ना इस बार लालू हैं, ना तस्लीमुद्दीन। इस बार इन दोनों दिग्गज नेताओं के बेटों की परीक्षा है। तस्लीमुद्दीन के निधन होने से ही यह सीट खाली हुई थी। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी का पहला चुनाव होने जा रहा है। इस पर उन्होंने पहली चाल ये चली। -
नीतीश कुमार के एक और MLA ने जदयू से दिया इस्तीफ़ा। इंतज़ार कीजिए अभी कितनी टूट और होगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 10, 2018
तेजस्वी तो बच्चा है ना जी!
तेजस्वी ने तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि वे इस ट्वीट के पहले तक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से विधायक थे।
भभुआ विधानसभा सीट पर क्यों लड़ी कांग्रेस
कांग्रेस ने किन आंकड़ों पर आरजेडी से यह सीट छीनी और बीजेपी के सामने खड़ी हुई इसका जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी बेहतर देंगे। लेकिन आंकड़े उनके खिलाफ हैं। भले आजादी के बाद के शुरुआती चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस का एकछत्र राज्य रहा हो। पर आखिरी बार कांग्रेस पर इस सीट पर 28 साल पहले साल 1990 में जीती थी।
भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018 के उम्मीदवार
कहने को भले चुनाव में लड़ाई बजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं अपने सही मायमों में इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवार उतरे हैं।
1. रिंकी रानी पाडेय, बजेपी
2. संभू नाथ सिंह पटेल, कांग्रेस
3. संप्रभावती देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी
4. सलीम अंसारी, भारतीय मोमिन फ्रंट
5. अक्षयबर सिंह, निर्दलीय
6. उज्जवल कुमर चौबे, निर्दलीय
7. ओम प्रकाश सिंह, निर्दलीय
8. कमलेश आजाद, निर्दलीय
9. जगमोहन पाल, निर्दलीय
10. जसवीर सिंह, निर्दलीय
11. धर्मेंद्र सिंह, निर्दलीय
12. राम दुलार चौधरी, निर्दलीय
13. विकास सिंह, निर्दलीय
14. विजयंता देवी, निर्दलीय
15. शिव मूरत बिंद, निर्दलीय
16. संतोष कुमार सिंह, निर्दलीय
17. समीम रैन, निर्दलीय
जहानाबाद उपचुनाव में असल मुकाबला
यह सीट आरजेडी की है और दिवंगत विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव की क्षेत्र में अच्छी पकड़ बताई जाती है। उनकी छवि एक साथ-सुथरे नेता के रूप में थी। इसका लाभ उनके बेटे को मिल सकता है। लेकिन जेडीयू ने इसका तोड़ निकाला है। बिहार के मगध क्षेत्र के इस इलाके में ब्रह्मर्षि समाज वोटर का प्रभुत्व है। लेकिन पूरे इलाके में एक भी विधायक इस समाज से नहीं है। ऐसे में जेडीयू ने बिरादरी फैक्टर खेलते हुए अभिराम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा इस बार जेडीयू को समर्थन दे रही है। इससे चुनाव और दिलचस्प हो गया है।
जहानाबाद उपचुनाव 2018 के प्रत्याशी
1. कुमार कृष्णा मोहन एलियास सुदय यादव, आरजेडी
2. अभिसार शर्मा, जेडीयू
3. अर्चना मिश्रा, शिव सेना
4. आनंद कुमार, क्रांतिकारी विकास दल
5. कुंती देवी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी, लेनिनवादी) लिबरेशन
6. महेश कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
7. अमूल कुमार, निर्दलीय
8. कुमारी कुसुम, निर्दलीय
9. ब्रीजनंदन सिंह, शोषित समाज दल
10. धंनंजय कुमार, निर्दलीय
11. प्रकाश कुमार, निर्दलीय
12. मनी भूषण शर्मा, निर्दलीय
13. मिथिलेश कुमार सिंह, निर्दलीय
14. मो. सुल्तान अहमद, निर्दलीय