BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर FIR दर्ज, तेजस्वी बोले- मोदी और नीतीश के लिए शर्मनाक

By पल्लवी कुमारी | Published: March 11, 2018 11:24 AM2018-03-11T11:24:17+5:302018-03-11T12:17:20+5:30

बिहार उपचुनाव: अररिया लोकसभा और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर रविवार को वोटिंग हो रहे हैं।

Bihar bypoll: RJD Tejashwi Yadav comment on Pm Modi and CM Nitish Kumar for FIR against bihar bjp chief nityanand rai provocative remark | BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर FIR दर्ज, तेजस्वी बोले- मोदी और नीतीश के लिए शर्मनाक

BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर FIR दर्ज, तेजस्वी बोले- मोदी और नीतीश के लिए शर्मनाक

पटना, 11 मार्च;  बिहार की अररिया लोकसभा और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर रविवार को वोटिंग हो रहे हैं। वोटिंग सुबर 7 बजे से शाम 5 बजे तक है। बिहार की राजनीति इस उपचुनाव का खासा असर देखने को मिलेगा। लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव के लिए ये बेहद अहम चुनाव है। ऐसे में BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज  हुआ है। जिसपर बयानबाजी शुरू होने लगा है। 



अररिया के नरपतगंज में चुनाव प्रचार के दौरान नित्यानंद राय ने  राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो  यह पूरा इलाका आईएसआई का गढ़ बन जाएगा। 

इसी बयान पर  तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अररिया बिहार का के 38 जिलों में से एक जिला है। जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी मिलकर चला रहे हैं। तो इसका तो साफ-साफ मतलब यही होता है कि पूरा बिहार आईएसआई का हब है। अगर सच में ऐसा होता है कि पूरा बिहार आईएसआई का हब बन जाएगा, तो यह बीजेपी और मोदी के लिए यह बहुत शर्मनाक बात होगी।'

वहीं, इस मामले पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राय ने कहा है कि ऐसे बयान बीजेपी की हार का परिचायक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए वह ऐसे बेतूके बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- LIVE: अररिया लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, बढ़ी लालू-तेजस्वी-नीतीश-सुशील मोदी के माथे की शिकन

गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते वक्त नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम गलती से जीत जाएंगे तो यह पूरा आईएसआई का हब बन जाएगा। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह जीतेंगे तो पूरे इलाके में दूध की नदियां बहेंगी। नित्यानंद राय पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नरपतगंज के सर्किल ऑफिसर निशांत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद चुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर कड़ी टक्कर आरजेडी के सरफराज आलम और बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह में है।

Web Title: Bihar bypoll: RJD Tejashwi Yadav comment on Pm Modi and CM Nitish Kumar for FIR against bihar bjp chief nityanand rai provocative remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे