लाइव न्यूज़ :

बिहार बजट 2023: नीतीश सरकार ने बजट में किया किया बंपर बहाली का ऐलान, 10 लाख युवाओं को रोजगार, जानें पूरी डिटेल

By एस पी सिन्हा | Updated: February 28, 2023 17:38 IST

बिहार सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया गया। इस बार वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य के लिए के लिए 2 लाख 61 हजार 885.04 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख 61 हजार 885.04 करोड़ रुपये का बजट पेश।वित्त मंत्री के अनुसार इस बार का बजट पिछली बार से 24,194 करोड़ रुपये अधिक का है।वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट भाषण में कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना है।

पटना: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख 61 हजार 885.04 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। विधानसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 237691.19 करोड़ का बजट था, जो इस बार 24,194 करोड़ रुपये अधिक का है। वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार के बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो हम और विकास करते, हम दर्जा मांग रहे हैं। सदन से सर्वसम्मत प्रस्ताव है, बावजूद इसके हमारी मांगों को अनसुना किया गया है। 

बिहार का 2023-24 का बजट पेश

सदन में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार का बजट आकार पिछले 10 साल में तीन गुणा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले बिहार की जीडीपी बढ़ी है। बिहार की जीडीपी 6.75 लाख करोड़ रुपये हुई है। बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10.98 फीसदी रहा। जबकि देश की आर्थिक वृद्धि दर 6 फीसदी रही। देश दुनिया में बिहार की स्थिति बहुत अच्छी है। बहुत जल्द हम 1 नंबर पर होंगे। हम सीमित संसाधनों में भी बाकी राज्यों से बेहतर काम कर रहे हैं। 

वित्त मंत्री ने कहा विकास दर के मामले में यह प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। बिहार की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश से ज्यादा बिहार का विकास दर है। महागठबंधन की सरकार का पहला बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान रोजगार, शिक्षा और कृषि पर है। इस बजट में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का राजस्व घाटा 1132 करोड़ से घटाकर 21- 22 में 422 करोड़ पर लाया गया है। यानी एक वित्तीय वर्ष में राजस्व घाटा 710 करोड़ रुपए कम हुआ है। 

10 लाख युवाओं को रोजगार की योजना

राज्य में रोजगार को प्रमुख बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति के ध्येय पर सरकार चल रही है। 10 लाख युवाओं को रोजगार की योजना है। इसमें युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है।

पिछले साल से 24 हजार करोड़ ज्यादा के बजट में  बंपर बहाली का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि बीपीएससी में 49000 पद, एसएससी में 2900 पद सृजन किया गया है। इसके साथ ही बीटीएससी में 12000 भर्तियां होंगी।

जय कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पद की स्वीकृति दी गई है। साथ ही 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली जारी है। 7वें चरण के लिए 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी। इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है। शिक्षकों की जो भर्तियां चल रही है वह भी मई तक पूरी हो जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि 75,343 पुलिस के अलग-अलग पदों पर बहाली की जाएगी, सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है। सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजन का भी हमारा प्रयास है।

टॅग्स :बिहार समाचारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की