Bihar bridge collapse: एक और पुल!, गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 17, 2024 11:35 IST2024-08-17T11:30:15+5:302024-08-17T11:35:38+5:30

Bihar bridge collapse: खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने को बताया कि अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक स्लैब सुबह करीब आठ बजे गिर गया।

Bihar bridge collapse portion under-construction Aguwani-Sultanganj bridge over Ganga River collapses | Bihar bridge collapse: एक और पुल!, गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, देखें वीडियो

photo-lokmat

HighlightsBihar bridge collapse: निर्माण कार्य पहले ही रोक दिया गया है।Bihar bridge collapse: पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर ढांचे को तोड़ रहा है।Bihar bridge collapse: घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Bihar bridge collapse: बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा ढह गया। इससे पहले निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा 5 जून 2023 को गिर गया था। तीसरी बार है, जब गंगा नदी पर पुल टूटा है। 29 अप्रैल, 2022 को आंधी के दौरान पहली बार उसी पुल का एक हिस्सा ढह गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में चार हफ्ते में 15 पुल ढह गए हैं। ध्वस्त पुल में वह पुल भी शामिल है, जो अररिया जिले के फारबिसगंज ब्लॉक के अमहारा गांव में परमान नदी पर स्थित है, जो बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण बह गया था।

बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने को बताया कि अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक स्लैब सुबह करीब आठ बजे गिर गया। पांडे ने कहा, "एक बात बताना चाहूंगा कि निर्माणाधीन पुल का पूरा ढांचा, जिसमें खामियां हैं, उसे ठेकेदार द्वारा तोड़ा जाना है।

वहां निर्माण कार्य पहले ही रोक दिया गया है। ठेकेदार पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर ढांचे को तोड़ रहा है।" उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पिछले साल इस पुल के चार-पांच खंभे ढह गए थे, जिससे पूरा हिस्सा नदी में समा गया था। पिछले कुछ महीनों में राज्य में कई पुल ढह गए हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। 

Web Title: Bihar bridge collapse portion under-construction Aguwani-Sultanganj bridge over Ganga River collapses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे