Bihar Big News: बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को भागलपुर दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आए और फिर बिहार को बेइज्जत कर के चले गए। वह जब से सरकार में है उसके बारे में कुछ नहीं बोले। पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को पप्पू यादव ने कहा कि इस बार सनातन के साथ आपने धोखा किया है, इसीलिए जाइयेगा। बिहार के परिपेक्ष में कुछ भी नहीं बोले। लालू यादव का डर दिखाकर कब तक सत्ता में रहियेगा। बिहार में नीतीश कुमार के बगैर सात जन्म में भाजपा सत्ता में नही आ सकती है।
पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र बाबू नीतीश कुमार को अपमानित किए, बेटा था आपका जो लाडला कह गए। पहले पूरे बिहार के डीएनए को गाली दिए और इस बार तो अति कर दिए लाडला कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद की तुलना गदहा (गधा) से कर दी।
पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस ऊंट है और बैठ भी जाए तो गदहा से ऊंचा है। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि लालू यादव मेरे बुजुर्ग हैं और मेरे सम्मानित नेता हैं। लालू यादव की अपनी पार्टी है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। लेकिन कांग्रेस के बगैर भाजपा को हराना बहुत मुश्किल है। जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ सकती है?
इसके जवाब उन्होंने कहा कि यह मुझे नहीं पता। गठबंधन है और कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस को कम आंका गया। मैं फिर से कहता हूं कि सम्मान दीजिए और सम्मान लीजिए। वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रभारी के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि जो प्रभारी कह रहे हैं उसका हम स्वागत करेंगे, जो वह बोलेंगे हम उनके साथ रहेंगे।
प्रभारी के बोलने का मतलब है मेरे नेता का प्रतिनिधित्व करना। कांग्रेस बिहार का विकल्प होगा आप देखते रहिए, 17 साल एनडीए और जो लोग राज किए हैं वो गलतफहमी में ना रहे, हमारे नेता महासचिव ने जो बात कही है, हम उसका स्वागत करते हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि राजद और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेगी तो इसका क्या घाटा होगा? इस पर पप्पू यादव ने कहा कि जो निर्णय पार्टी लेगी हम मानेंगे।
बिहार की 13 करोड़ जनता कांग्रेस को देख रही है कि वो उसके साथ खड़ी हो। मुझे लगता है कि जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत है। मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। हम और कन्हैया कुमार हमारे महासचिव के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। कांग्रेस महागठबंधन को मजबूत करने आई है। कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ेगी और अपने कोर्ट में चुनाव लड़ेगी।