अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा?, राजद प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला, शेयर किया तस्वीर

By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2025 18:28 IST2025-07-16T18:27:12+5:302025-07-16T18:28:30+5:30

मुख्य डोर को नरेंद्र मोदी अपने हाथों से खींच रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है - 'अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा है।

Bihar being operated directly Gujarat RJD chief Lalu Yadav launches scathing attack CM Nitish Kumar, shares picture | अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा?, राजद प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला, शेयर किया तस्वीर

file photo

Highlightsउप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा खींच रहे हैं तो एक ओर से सम्राट चौधरी के हाथों में डोर है।राजद की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि उन पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है।नेताओं ने कई मौकों पर कहा है कि भाजपा ने पूरी तरह से अपने शिकंजे में ले रखा है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख अब बयानबाजी के बदले एआई आधारित डिजिटल युद्ध शुरू हो गया है। एआई के माध्यम से नेताओं के बीच आरोप‑प्रत्यारोप एवं व्यंग्यात्मक हमलों का दौर जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक तस्वीर के साथ हमला बोला है। लालू यादव के सोशल मीडिया से किये पोस्ट में नीतीश कुमार को कठपुतली की तरह दिखाया गया है। नीतीश कुमार की डोर को एक ओर से उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा खींच रहे हैं तो एक ओर से सम्राट चौधरी के हाथों में डोर है। वहीं बीच में मुख्य डोर को नरेंद्र मोदी अपने हाथों से खींच रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है - 'अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा है।

दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर राजद की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि उन पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं होने का दावा करते हुए राजद नेताओं ने कई मौकों पर कहा है कि भाजपा ने पूरी तरह से उन्हें अपने शिकंजे में ले रखा है।

अब उसी कड़ी में लालू यादव की ओर से नीतीश कुमार को कठपुतली दिखाते हुए उनकी डोर को भाजपा द्वारा खींचे जाने का तंज किया है। साथ ही 'अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा है' का दावा किया है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब एआई वाली तस्वीरों के साथ लालू यादव ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है।

14 जुलाई को भी एक पोस्ट में लालू यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ दिखाया गया था कि बिहार में अपराध चरम पर है और पीएम मोदी अपनी सरकार बचाकर बिहार को सता रहे है। लालू की ओर से लिखा गया था कि वर्तमान और भविष्य भूल,इतिहास में जीने वाले प्राणी अपना कुछ किया नहीं,

दूसरों का किया कहा नहीं। इसमें नीतीश कुमार की एआई तस्वीर के हाथो में एक पोस्टर है, जिस पर लिखा है कि लॉ एंड आर्डर बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार। वहीं मोदी के हाथों के पोस्टर में लिखा है कि 'केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं बिहार को सता रहे हैं।

Web Title: Bihar being operated directly Gujarat RJD chief Lalu Yadav launches scathing attack CM Nitish Kumar, shares picture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे