लाइव न्यूज़ :

Bihar Assembly Floor Test: विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच ईडी के हवाले, राजद और कांग्रेस पर कसेगा शिकंजा, आर्थिक अपराध इकाई को अहम सबूत मिले

By एस पी सिन्हा | Updated: March 22, 2024 15:34 IST

Bihar Assembly Floor Test: मामले में आर्थिक अपराध इकाई को अवैध धन के बड़े पैमाने पर आदान-प्रदान के सबूत मिले हैं। अब इस मामले में शुक्रवार से ईडी सक्रिय हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देईडी अब नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। विधायक के अपहरण और मतदान के लिए प्रलोभन के भी साक्ष्य मिले हैं। ईओयू ने इस मामले की ईडी से जांच की सिफारिश की थी।

Bihar Assembly Floor Test:बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महागठबंधन से नाता तोड़ एनडीए के साथ आने के बाद विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) करेगा। दरअसल, इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गई थी। लेकिन अब इस मामले को आर्थिक अपराध इकाई ने ईडी को सौंप दिया है। जिसके बाद अब इस पूरे मामले को ईडी देखेगी। इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई को अवैध धन के बड़े पैमाने पर आदान-प्रदान के सबूत मिले हैं। अब इस मामले में शुक्रवार से ईडी सक्रिय हो गई है।

सूत्रों की मानें तो ईडी अब नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। जांच के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई ने धन का प्रलोभन देकर सरकार को अव्यवस्थित करने, विधायक के अपहरण और मतदान के लिए प्रलोभन के भी साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद ईओयू ने इस मामले की ईडी से जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद अब इस पूरे मामले को ईडी ने टेकओवर कर लिया है।

अब इस पुरे मामले की जांच ईडी अपने तरीके से करेगी। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विश्वासमत के दिन जदयू के तीन विधायक सदन में देरी से पहुंचे थे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में जदयू के कई विधायक शामिल ही नहीं हो पाए थे, जिसके बाद महागठबंधन की ओर से जदयू विधायक को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का प्रलोभन दिए जाने के साथ विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की शिकायत पूर्व मंत्री व हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने 12 फरवरी को कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

इसमें कहा गया था कि साजिश के तहत सरकार को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे अंजाम देने के लिए विधायकों को दस करोड़ का प्रलोभन दिया जा रहा है। जदयू विधायक  सुधांशु शेखर ने लिखित शिकायत में कहा था कि एक परिचित के माध्यम से इंजीनियर सुनील ने 9 फरवरी को उनसे बात की थी।

उन्होंने महागठबंधन के साथ आने के लिए उन्हें 10 करोड़ और मंत्री पद का प्रलोभन दिया था। उधर, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह मामला ईओयू को ट्रांसफर हुआ था। ईओयू को जांच के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगे थे, इसके बाद इस मामले को अब ईडी को सौंप दिया गया है। अब इस मामले में ईडी तह तक जाएगी।

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयबिहारपटनानीतीश कुमारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट