बिहार विधानसभा चुनावः 80000 शिक्षकों की भर्ती, सक्रिय हुए सीएम नीतीश कुमार, सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा-नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण
By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2025 16:07 IST2025-07-16T16:05:53+5:302025-07-16T16:07:54+5:30
Bihar Assembly Elections: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक एक्स पोस्ट में बताया था कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है।

file photo
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इसी कडी में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग को जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्ति को लेकर टीआरई- 4 की परीक्षा लेने का आदेश दिया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए। इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए।
राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से बिहार की महिलाओं-लड़कियों को सरकारी नौकरी में काफी फायदा होगा।
इसी साल जनवरी के महीने में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक एक्स पोस्ट में बताया था कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। उन्होंने बताया था कि यह नियुक्ति चुनाव से पहले कर ली जाएगी। इसके पहले राज्य सरकार ने टीआरई-1,2 और 3 की परीक्षा ले चुकी है।
हाल के दिनों में बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। यह भी जानकारी सामने आई थी कि टीआरई-3 में करीब 20 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए थे। इन रिक्त पदों को भी टीआरई-4 में शामिल कर लिया जाएगा। बीपीएससी टीआरआई-4 में टीआरआई 1,2 और 3 जैसी ही योग्यता जरुरी मापदंड होगी।
इसके तहत प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास होने के साथ डीएलडी होना जरूरी है। इसी तरह मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएट होने के साथ-साथ उम्मीदवार का डीएलडी होना चाहिए। माध्यमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ डीएलडी/बीएड जरूरी है।