Bihar Assembly Elections: आखिर कितनी सीटें आएंगी?, हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाए तो 40 में से 4 सीट जीते, शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर किया हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: June 13, 2024 16:30 IST2024-06-13T16:30:11+5:302024-06-13T16:30:45+5:30
Bihar Assembly Elections: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद को बिहार विधानसभा में आखिर कितनी सीटें आएंगी? हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाए तो चार सीट जीते। 40 में चार सीट यानी 10 प्रतिशत सीट जीते हैं, तो इससे खाक कुछ होने वाला है।

file photo
Bihar Assembly Elections: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा यह दावा किए जाने पर कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद की जीत होगी और बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी। ऐसे में तेजस्वी के दावे को लेकर हमला बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद को बिहार विधानसभा में आखिर कितनी सीटें आएंगी? उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाए तो चार सीट जीते। 40 में चार सीट यानी 10 प्रतिशत सीट जीते हैं, तो इससे खाक कुछ होने वाला है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद बिहार विधानसभा चुनाव 25 सीट जरूर जीत जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटी मारने की हो रही चर्चाओं को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि "नीतीश कुमार भरोसे के साथी हैं, एनडीए के साथ वो चट्टान की तरह खड़े हैं, कोई उनको हिला नहीं सकता है।"
वहीं कुवैत में आग से मारे गए भारतीय को लेकर उन्होंने कहा कि विदेश राज्य मंत्री को वहां भेजा गया है और वहां की सरकार ने भी जांच करने की बात कही है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी इन चीजों पर भी राजनीति कर रहे हैं। विदेश में रहने वाले लोगों को लेकर भारत का विदेश मंत्रालय बहुत चिंतित रहता है। पहले भी कोई घटना हुए हैं तो विदेश मंत्रालय चिंतित रहा है।
वहीं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर अटकलें लगाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है। नीतीश- चंद्रबाबू साथ हैं, इसके साथ ही 3 राज्य में और सरकार बनी है। विपक्ष ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे चुनाव वे ही जीते हो। उनको अभी 5 साल तक विपक्ष में बैठना ही पड़ेगा।
कश्मीर में लगातार हो रहे हमले पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर लगातार हमले हो रहे हैं। पूरे विश्व में उसको एक्सपोज करेंगे। आतंकी का फन कुचला जाएगा और उनको जमींदोज करेंगे। वहीं नीट एग्जाम को लेकर उन्होंने कहा कि नीट के एग्जाम में ग्रेस मार्क्स वालों को दोबारा मौका दिया जा रहा है और काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं है।