बिहार विधानसभा चुनावः सुबह-सुबह मंत्री अशोक चौधरी-विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे सीएम नीतीश?, प्रधान सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे

By एस पी सिन्हा | Updated: April 10, 2025 14:28 IST2025-04-10T14:28:14+5:302025-04-10T14:28:58+5:30

Bihar Assembly Elections: लोकसभा राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है।

Bihar Assembly Elections CM Nitish Kumar reached residence Minister Ashok Choudhary Vijay Choudhary early morning reached house Principal Secretary Deepak Kumar | बिहार विधानसभा चुनावः सुबह-सुबह मंत्री अशोक चौधरी-विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे सीएम नीतीश?, प्रधान सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं।वक्फ बिल को लेकर जदयू में उथल पुथल देखने को मिल रहा है। जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अचानक मंत्रियों से मुलाकात किए जाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टी सक्रिय मोड में आ गई हैं। सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वक्फ बिल को लेकर जदयू में उथल पुथल देखने को मिल रहा है। जदयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को समर्थन किया जिसके बाद से ही कई मुस्लिम नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं। वहीं लोकसभा राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है।

जिसके बाद से ही देश भर में सियासत गर्माई हुई है। जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुस्लिम वोट नहीं मिलने की संभावना है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष भी हमलावर है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी ने दावा किया है कि अगर उनकी सरकारी आती है तो वो वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे। यहीं नहीं राजद ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने के लिए हामी भी भर दी है।

Web Title: Bihar Assembly Elections CM Nitish Kumar reached residence Minister Ashok Choudhary Vijay Choudhary early morning reached house Principal Secretary Deepak Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे