बिहार विधानसभा चुनावः 2025 में 200 से अधिक सीट जीतेंगे?, सम्राट चौधरी बोले-2016 में जब शराबबंदी हुई तो नीतीश जी मुख्यमंत्री थे और उपमुख्यमंत्री कौन था?

By एस पी सिन्हा | Updated: March 7, 2025 11:45 IST2025-03-07T11:44:48+5:302025-03-07T11:45:48+5:30

Bihar Assembly Elections: भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य में राजग के मुख्य प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का ‘‘प्रतिनिधि मात्र’’ करार दिया।

Bihar Assembly Elections  2025 Will win more than 200 seats Samrat Choudhary said When liquor ban imposed in 2016 Nitish ji CM and who was Deputy Chief Minister? | बिहार विधानसभा चुनावः 2025 में 200 से अधिक सीट जीतेंगे?, सम्राट चौधरी बोले-2016 में जब शराबबंदी हुई तो नीतीश जी मुख्यमंत्री थे और उपमुख्यमंत्री कौन था?

Samrat ji

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होंगे? बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राजग के नेता नीतीश कुमार हैं।कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।

Bihar Assembly Elections:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का एक और कार्यकाल के लिए समर्थन करेगी। चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के किसी नए चेहरे को आगे बढ़ाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार राज्य में राजग के नेता पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी वही इसके नेता रहेंगे। चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कुमार के बेटे निशांत का पार्टी में आना उनका (नीतीश कुमार का) ‘‘व्यक्तिगत’’ और जद(यू) का ‘‘आंतरिक’’ मामला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य में राजग के मुख्य प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का ‘‘प्रतिनिधि मात्र’’ करार दिया।

यह पूछा गया कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होंगे? इस पर चौधरी ने कहा, ‘‘बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राजग के नेता नीतीश कुमार हैं। वह 1996 से गठबंधन के नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी इनके नेतृत्व में सहज रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।’’

चौधरी से जब यह पूछा गया कि इन दिनों नीतीश कुमार के 47 वर्षीय पुत्र निशांत के राजनीति में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है, ऐसे में उनकी क्या भूमिका रहेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘वह नीतीश जी का व्यक्तिगत मामला है और जनता दल यूनाइटेड के अंदर की बात है। हमने नीतीश कुमार जी के साथ समझौता किया है और जनता दल यूनाइटेड का जो निर्णय होगा, हम उसके साथ रहेंगे।’’

उपमुख्यमंत्री ने अपने पूर्ववर्ती और वर्तमान में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा कई लोकलुभावन वादों के माध्यम से पैदा की गई चर्चा को भी हल्के में लिया। बिहार विधानसभा के जारी सत्र में विपक्षी नेता के साथ बहुत तल्ख बहस और नोक-झोंक होने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘‘लालू जी के प्रतिनिधि हैं तेजस्वी यादव।

लालू जी कह देंगे कि तेज प्रताप आज से हमारा नेता होगा, तो कल से बिहार की जनता तेजस्वी को पहचानना भूल जाएगी। लालू जी कह देंगे कि मीसा भारती हमारी नेता हैं, तो कल से लोग इन्हें पहचानना भूल जाएंगे। वह लालू जी के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं। पहले राबड़ी देवी काम कर रही थीं, आज तेजस्वी यादव काम कर रहे हैं। यह स्वाभाविक है।’’

उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं है और लोकतंत्र में जनता दिखाएगी कि राजतंत्र क्या होता है। कभी नीतीश कुमार के घोर विरोधी रहे चौधरी अब कुमार का समर्थन कर रहे हैं। इस बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जिसके साथ भी गठबंधन करती है, उसके साथ सौ प्रतिशत गठबंधन करती है।

कल तक हम विरोधी दल के नेता थे और विरोधी दल के नेता की हैसियत से हमारा दायित्व था, सरकार से जवाब मांगना। राजग आज देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहा है। इसलिए भाजपा पूर्ण रूप से उनके साथ है... और नीतीश जी स्वयं भी कहते रहे हैं कि ‘हमको अगर किसी ने मुख्यमंत्री बनाया है, तो वह अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया है’।’’

उन्होंने कहा कि वैसे तो लालू प्रसाद को भी भाजपा के लोगों कैलाशपति मिश्र और अटल जी ने मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन लालू प्रसाद एक अलग रास्ते पर चल पड़े। नीतीश के खेमा बदलने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी बिहार के विकास के साथ खड़े हैं और इस मुद्दे पर उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह राजग के साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा है कि जो दो बार गलती की, वह भविष्य में नहीं करेंगे। आगे बिहार के विकास के लिए हम नीतीश कुमार जी के साथ हैं।’’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की राज्य की राजनीति में आने वाले समय में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘‘चिराग जी बिहार के एक बड़े नेता है।

राज्य की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहेगा और वह राजग के एक मजबूत साथी हैं।’’ अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के खिलाफ किन किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा, इस बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और विकास। यही मुद्दे होंगे। एक तरफ भ्रष्टाचार है, जिसने 15 साल पूरी तरह विकास को रोका, अराजकता फैलायी और आज भी बिहार में जितने गुंडे हैं, वे सभी राजद के समर्थक हैं।

सभी का इलाज नीतीश कुमार जी समय समय पर करते रहे हैं। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े गए हैं।’’ यह पूछा गया कि अगले विधानसभा चुनाव में जब आप मतदाताओं के पास जाएंगे तो नीतीश जी के काम पर वोट मांगेंगे या मोदी जी के नाम पर जाएंगे? इस पर चौधरी ने कहा, ‘‘दोनों हमारे नेता हैं। मोदी जी के और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ेंगे।

यह ‘डबल इंजन’ की सरकार है। भारत सरकार ने कई परियोजनाएं बिहार के लिए दी हैं। मोदी जी के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है और नीतीश जी ने उसको अमली जामा पहनाने का काम किया है तो दोनों के नेतृत्व में हम चुनाव में जाएंगे।’’ तेजस्वी द्वारा राज्य में सत्ता में आने पर स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह देने के लिए ‘डोमिसाइल’ (मूल निवास प्रमाण पत्र) नीति लागू करने की बात कहे जाने के बारे में पूछने पर चौधरी ने कहा कि सत्ता से बाहर जाने के बाद यह सब बातें याद आती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी ‘डोमिसाइल’ नीति आई थी। इन्हीं लोगों ने उस पर प्रतिबंध लगाया। सत्ता से बाहर जाने के बाद लालू जी को ये सब बातें याद आती हैं क्योंकि 15 साल के अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने बिहार को लूटा, बर्बाद किया अराजकता फैलायी, नौजवानों का जीवन खराब किया। जनता सब जानती है कि 2016 में जब शराबबंदी हुई तो नीतीश जी मुख्यमंत्री थे और उपमुख्यमंत्री कौन था।’’ उन्होंने दावा किया कि राजग के पांचों घटक दल जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, 200 से अधिक सीट जीतेंगे।

Web Title: Bihar Assembly Elections  2025 Will win more than 200 seats Samrat Choudhary said When liquor ban imposed in 2016 Nitish ji CM and who was Deputy Chief Minister?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे