Bihar Assembly Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर जारी बयानबाजी के बीच भाजपा ने कहा है कि चुनाव के बाद फिर से बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन होंगे, यह चुनाव बाद, विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल और मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है। दिलीप जायसवाल ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री का फेस कौन होगा यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह भाजपा संसदीय बोर्ड और एनडीए के अन्य घटक दल मिलकर तय करेंगे।
हालांकि, बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ही 2025 में भी एनडीए के सीएम फेस होंगे। इस बात को लेकर कंफ्यूजन नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं। हमलोग उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और 2025 में एनडीए का सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे। नीतीश कुमार ही 2025 में सीएम बनने वाले हैं। इसको लेकर कहीं कोई शंका नहीं है।
हालांकि इससे पहले दिलीप जायसवाल का यह बयान फिलहाल इस मायने में खास हो जाता है क्यों कि अभी हाल ही में निशांत ने मीडिया से बात करते हुए पिता नीतीश कुमार एनडीए का सीएम फेस घोषित करने की मांग की थी। यानी एक तरह से भाजपा ने निशांत की बात मान ली है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले दिलीप जायसवाल ने कहा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। लेकिन, फिलहाल सीएम का फेस तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा था कि हम लोग पूरे बिहार में घूम घूमकर कह रहे हैं। एनडीए के सम्मेलन में सभी घटक दल के नेता जनता को बता रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा।
फिर से नीतीश कुमार यह हमारा स्लोगन है। मिर्च मसाला लगाकर तरह-तरह की खबरें बनाई जाती हैं। मैंने स्पष्ट कहा है, दिलीप जायसवाल कोई बड़ा फैसला नहीं लेता है। हमने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार की सरकार चला रहे हैं और चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं। चुनाव के बाद कौन मुख्यमंत्री होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि यह तय करना हमारा काम नहीं है।
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भी साफ कहा कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चय़न होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी का जो बयान आया है, उन्होंने सही बयान दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोगों को चुनाव लड़ना है। पार्टी ने साफ कर दिया है।
चुनाव के बाद जब परिणाम आएंगे तो विधायकों की सहमति से पार्टी मुख्य़मंत्री तय करेगी, या फिर एनडीए के लोग तय करेंगे। जो भी तय कर लेंगे वो मान्य होगा। हम लोग नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आगे की प्रक्रिया चुनाव के बाद तय होगी। पार्टी हाईकमान का जो आदेश होगा वह मान्य होगा।