पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को खटारा कहे जाने पर भड़कते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि 2005 के पहले उनके माता-पिता ने बिहार के साथ क्या किया था? दरअसल, शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के निशाने पर लेते हुए कहा कि तेजस्वी को अपने दल की चिंता करनी चाहिए। वे अपने भाई तेजप्रताप की चिंता करें। राजद में जल्द ही बड़ी टूट होगी वे उसकी चिंता करें। उन्होंने कहा कि जहां तक निशांत के राजनीतिक एंट्री की बातें हैं तो उसकी चिंता करने के लिए उनके पिता नीतीश कुमार हैं। जदयू का एक एक कार्यकर्ता है। जदयू में कौन है जो निशांत को स्वीकार नहीं करेगा।
इसलिए निशांत की चिंता तेजस्वी ना करें बल्कि वे अपने दल राजद की चिंता करें। राजद में तोड़फोड़ होने वाली है। अशोक चौधरी ने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे कहते हैं कि नीतीश कुमार ने बिहार को खटारा बना दिया जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि 2005 के पहले उनके माता-पिता ने बिहार के साथ क्या किया था?
2005 के पहले बिहार खटारा था। उस दौर में फिरौती, अपराध ही होता था। बिहार में 118 नरसंहार हुआ। इतना ही नहीं आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट है कि 2005 में बिहार में प्रति व्यक्ति आय 7 हजार रुपये थे जो आज बढ़कर 66 हजार हो गया है।
यह दिखाता है कि नीतीश कुमार ने कैसे बिहार का विकास किया है। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर अशोक चौधरी ने उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मिलकर अशोक चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके दीर्घायु की मंगल कामना की।