Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक पार्टियों में 'सीट बंटवारे' पर बातचीत की पुष्टि की

By रुस्तम राणा | Updated: July 13, 2025 08:29 IST2025-07-13T08:29:24+5:302025-07-13T08:29:24+5:30

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिलने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "जाओ और प्रधानमंत्री से कहो कि बिहार में जंगलराज लौट आया है।"

Bihar Assembly Election 2025 Tejashwi Yadav confirms 'seat-sharing' talks in INDIA bloc parties | Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक पार्टियों में 'सीट बंटवारे' पर बातचीत की पुष्टि की

Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक पार्टियों में 'सीट बंटवारे' पर बातचीत की पुष्टि की

Bihar Assembly Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार (12 जुलाई) को पुष्टि की कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत सक्रिय रूप से चल रही है। अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर तेजस्वी ने बताया कि गठबंधन की समन्वय और उप-समितियों की एक बैठक हुई, जिसमें चुनाव संबंधी मुद्दों पर "सार्थक और सकारात्मक चर्चा" हुई।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिलने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "जाओ और प्रधानमंत्री से कहो कि बिहार में जंगलराज लौट आया है।" यह टिप्पणी वर्तमान एनडीए सरकार के तहत राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को उजागर करने के उद्देश्य से की गई थी।

तेजस्वी यादव ने पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में व्यवसायी विक्रम झा की हाल ही में हुई हत्या को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। झा, जो एक किराना दुकान के मालिक थे, की मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भ्रष्ट ट्रांसफर-पोस्टिंग गठजोड़ का नतीजा बताते हुए तेजस्वी ने कहा, "बेहोश मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं? रोज़ाना हो रही सैकड़ों हत्याओं का ज़िम्मेदार कौन है?"

पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में लूटपाट के कोई निशान नहीं दिखे हैं, जिससे पता चलता है कि हत्या किसी खास मकसद से की गई थी। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है। मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले झा एक साल से अपने परिवार के साथ पटना में रह रहे थे।

Web Title: Bihar Assembly Election 2025 Tejashwi Yadav confirms 'seat-sharing' talks in INDIA bloc parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे