Bihar: सियासी फजीहत के बाद राजद ने दी अपने विवादास्पद पोस्ट पर सफाई, कहा- दोगला का मतलब- दो गले वाला

By एस पी सिन्हा | Updated: January 13, 2025 18:09 IST2025-01-13T18:09:37+5:302025-01-13T18:09:55+5:30

आरजेडी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार तो “विशेष राज्य” का दर्जा क्यों नहीं दे देते?”

Bihar: After political embarrassment, RJD gave clarification on its controversial post | Bihar: सियासी फजीहत के बाद राजद ने दी अपने विवादास्पद पोस्ट पर सफाई, कहा- दोगला का मतलब- दो गले वाला

Bihar: सियासी फजीहत के बाद राजद ने दी अपने विवादास्पद पोस्ट पर सफाई, कहा- दोगला का मतलब- दो गले वाला

पटना: राजद के द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से रविवार को भाजपा के लिए विवादित बयान पोस्ट किए जाने के बाद हो रही फजीहत को देखते हुए अपने उस बयान के लिए सफाई देते हुए ‘दोगला’ का सियासी मतलब समझाया है। इस नए पोस्ट में राजद ने लिखा है- दोगले भाजपाइयों- विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? अब इसका मतलब समझिए। दोगला- टू फेस्ड, दोगला-दो गले वाला, दो+गला= जिसके दो सुर हों। एक बात कहो, फिर बदल जाओ, जिसकी बातों का कोई भरोसा नहीं। दोगला का अर्थ है अपने तथ्यों से पलटने वाला मिश्रित स्वभाव का दोहरे चरित्र के व्यक्ति। इस पोस्ट में पुराने पोस्ट और तेजस्वी यादव के वीडियो को भी टैग किया गया है।

दरअसल, राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें तेजस्वी यादव प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। 49 सेकेंड के वीडियो में तेजस्वी यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं और पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब दोगे। आरजेडी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार तो “विशेष राज्य” का दर्जा क्यों नहीं दे देते?” राजद के इस पोस्ट के बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गई। भाजपा और जदयू ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई। 

जदयू ने तो राजद को लंपट पार्टी की उपाधि तक दे दी। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद के पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लंपट राजनीति का पर्याय है और जिस शब्द का इस्तेमाल एक पार्टी के संदर्भ में किया है, सभ्य समाज में किसी को इज्जाजत नहीं दी जा सकती है। भारी सियासी फजीहत के बाद देर रात राजद ने फिर से एक पोस्ट किया और ‘दोगला’ का मतलब समझाया।

 

Web Title: Bihar: After political embarrassment, RJD gave clarification on its controversial post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे