Bihar: बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 25 लोगों की मौत; सीएम नीतीश कुमार ने 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की
By अंजली चौहान | Updated: April 11, 2025 08:51 IST2025-04-11T08:50:57+5:302025-04-11T08:51:09+5:30
Bihar: मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Bihar: बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 25 लोगों की मौत; सीएम नीतीश कुमार ने 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की
Bihar: बिहार के कई जिलों में 10 अप्रैल को आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मौसम के बदलाव के बाद आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में ग्रामीण आ गए।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई। इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
#WATCH | Bihar: Visuals from Nalanda district, where a total of 22 people have died; 21 died due to thunderstorms, while one died due to lightning.
— ANI (@ANI) April 10, 2025
As per Nalanda DM Shashank Shubhankar, CM has given directions for compensation of Rs 4 Lakh each to all the deceased (10.04) pic.twitter.com/TFydzHAcpD
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने हालांकि दावा किया कि इन घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार में आंधी, तूफान, बारिश, वज्रपात, वृक्ष व दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में 50 से अधिक दुखद मौतों से मर्माहत हूं। सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर आपदा से प्रभावित परिवारों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।’’
#WATCH | Visuals of severe infrastructural damage from Nalanda district in Bihar, where 18 people have died due to storm and lightning. pic.twitter.com/1FCMjnwRCA
— ANI (@ANI) April 10, 2025
उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि वह सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे। बुधवार को बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (सावधान रहें) जारी किया है। इन जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा, पटना में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है।’’
STORY | 25 killed in lightning strikes, hailstorms in several districts of Bihar
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
READ: https://t.co/RIWNHdDkZJ
VIDEO | Severe storm and rain in Nalanda causes devastation. pic.twitter.com/fiZxwMktF7
गुरुवार को भारी बारिश के बाद पटना के कई हिस्सों से जलजमाव की भी खबर आई। राज्य की राजधानी में शाम साढ़े पांच बजे तक औसतन 42.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पटना नगर निगम (पीएमसी) और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया कि भारी बारिश के बावजूद बेहद कम समय के अंदर पानी निकाल दिया गया।