स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद से गायब हैं 2316 शिक्षक?, लम्बी छुट्टी पर 3524 शिक्षक
By एस पी सिन्हा | Updated: July 2, 2025 16:38 IST2025-07-02T16:37:01+5:302025-07-02T16:38:16+5:30
Bihar:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का माध्यम है।

सांकेतिक फोटो
पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 23 जून को समाप्त होने के बाद स्कूल खुल गए, लेकिन हजारों शिक्षक अभी तक स्कूल नहीं लौटे हैं। पटना के जिला शिक्षा कार्यालय (डीईओे) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3524 शिक्षक लम्बी छुट्टियों पर हैं, जबकि 2316 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना या आवेदन के स्कूल से गायब हैं। इन शिक्षकों ने न तो स्कूल में उपस्थित होने की सूचना दी है और न ही ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर ऐसे शिक्षकों की खोज की जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का माध्यम है।
यहां के आंकड़े बताते हैं कि पटना जिले में कुल 22905 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 17065 शिक्षक ही नियमित रूप से पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। शेष शिक्षक या तो अवकाश पर हैं या बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। इससे जिले के कई विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है और विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही फर्जी ऑनलाइन हाजिरी देने वालों की भी जांच की जा रही है। एस.सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि रैंडम ऑडिट के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की सच्चाई की पड़ताल की जाएगी। इसमें जो शिक्षक अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीष्मावकाश के बाद जिले में शिक्षकों की स्थिति प्रखंड-
पटना सदर (शहरी) में अनुपस्थित शिक्षक 315, छुट्टी पर 339, जबकि उपस्थित 1670 शिक्षक।
पालीगंज- 125- 170- 1052
दुल्हिन बाजार- 50- 108- 537
बिक्रम- 92- 139- 684
बिहटा- 133- 236- 1102
नौबतपुर- 90- 238- 953
मनेर- 97- 192- 858
दानापुर- 184- 225- 936
फुलवारीशरीफ- 88- 159- 791
संपतचक- 56- 89- 412
पुनपुन- 89- 147- 672
मसौढ़ी- 152- 212- 996
धनरुआ- 157- 262- 1176
फतुहा- 86- 156- 730
दनियावां- 35- 52- 318
खुसरूपुर- 50- 71- 427
बख्तियारपुर- 86- 126- 630
बाढ़- 91- 106- 621
मोकामा- 65- 124- 600
अथमलगोला- 49- 64- 315
बेलछी- 30- 62- 329
घोसवरी- 39- 42- 241
पंडारक- 90- 101- 537
पटना सदर (ग्रामीण)- 67- 104- 452।