बिहार में तकरीबन 2000 तबादले, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सरकार पर किए हमले, कहा-मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे

By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2021 21:06 IST2021-07-01T21:05:40+5:302021-07-01T21:06:40+5:30

भाजपा के बाढ़ से विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है.सरकार के विभिन्न महकमों में बुधवार को करीब दो हजार से अधिक पदों पर तबादले किये गये. जून के अंतिम दिन हुए इस तबादले में पैरवी की भी खूब जोर रहा.

Bihar 2000 transfers BJP MLA Gyanendra Singh Gyanoo attacked nitish government ministers collected a lot of money | बिहार में तकरीबन 2000 तबादले, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सरकार पर किए हमले, कहा-मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे

भाजपा कोटे के मंत्रियों पर आरोप लगाया कि अफसरों और कर्मियों के तबादलों में उन लोगों ने जमकर घूस ली है.

Highlightsमंत्री द्वारा किये गए तबादले को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मंत्रियों के आवास पर छापेमारी की जाये तो लाखों-करोड़ों रुपये मिलेंगे. भाजपा विधायक ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे हैं.

पटनाः बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस के बाद सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ गया है.

 

अब तक विपक्ष के द्वारा सत्ता पक्ष को घेरा जाता था, लेकिन अब सत्ता पक्ष के ही विधायक ने सरकार पर हमला बोल दिया है. दरअसल, सरकार के विभिन्न महकमों में बुधवार को करीब दो हजार से अधिक पदों पर तबादले किये गये. जून महीने के अंतिम दिन हुए इस तबादले में पैरवी की भी खूब जोर रहा. भाजपा के बाढ़ से विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है.

उन्होंने मंत्री के द्वारा किये गए तबादले को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर आज सरकार मंत्रियों के आवास पर छापेमारी की जाये तो लाखों-करोड़ों रुपये मिलेंगे. जून महीने के आखिरी दिन बुधवार को सरकार के अलग-अलग विभाग में तकरीबन 2000 तबादले हुए. कोई भी विभाग ऐसा नहीं है, जहां अधिकारियों और अन्य कर्मियों के तबादले नहीं किए गए.

भाजपा विधायक ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे हैं. उन्होंने भाजपा कोटे के मंत्रियों पर आरोप लगाया कि अफसरों और कर्मियों के तबादलों में उन लोगों ने जमकर घूस ली है. ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी से आने वाले मंत्रियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया है. ज्ञानू की मानें तो नीतीश कुमार के डर से जदयू से आनेवाले मंत्रियों ने तबादलों में कम घूस ली है.

इसतरह से बिहार में जून महीने में हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग में करोड़ों का वारा-न्यारा किया गया है. ज्ञानू की मानें तो उन्हें इसकी पक्की खबर उन अफसरों से ही मिली है, जिनका पैसे लेकर ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 80 फीसदी मंत्रियों ने घूस लिया है और अफसरों को बुला-बुला कर उनसे पैसों की मांग की गई है.

मंत्रियों के नाम का खुलासा किये बगैर ज्ञानू ने कहा कि जदयू के एक मंत्री जो दूसरे दल से आए हैं उन्होंने ट्रांसफऱ-पोस्टिंग में करोड़ों रुपये की कमाई की है. उनका निशाना मुख्यमंत्री के एक खास मंत्री पर था. ज्ञानू से जब यह सवाल किया गया कि उनके पास यह आरोप लगाने का क्या आधार है? तो उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता का 45 करोड़ वाला ऑडियो वायरल हो चुका है.

उन्होंने एमएलसी देवेश कुमार के ऑडियो की तरफ इशारा किया. भाजपा विधायक ने पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मांग की है कि वह ऐसे लोगों को मंत्री पद पर ना रहने दें जो पैसे के लिए पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं. यहां बता दें कि बुधवार को यानी जून 30 जून को कई विभागों में हजारों अधिकारियों-कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.

इसके पहले भी कई विभागों में बडे़ स्तर पर ट्रांसफऱ-पोस्टिंग किया गया. इंजीनियर वाले विभागों के अलावे परिवहन विभाग व अन्य कई विभागों में नियम विरुद्ध जाकर कई चहेते अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात सामने आई है. इसके बाद सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक ने तबादला उद्योग की पोल खोल कर रख दी है.

Web Title: Bihar 2000 transfers BJP MLA Gyanendra Singh Gyanoo attacked nitish government ministers collected a lot of money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे