लाइव न्यूज़ :

बिहार में 17 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या, असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुसलमान सीएम क्यों नहीं?, समुदाय के साथ ‘नाइंसाफी’, डर दिखाकर ले रहे वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2025 21:39 IST

जब तीन प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं है, तो 17 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता?

Open in App
ठळक मुद्देआबादी में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता।निषाद नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने की ओर था।अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय अपनी खुद की नेतृत्व क्षमता विकसित करे।

गोपालगंजः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए सवाल उठाया कि राज्य की कुल आबादी में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता।

ओवैसी ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन दोनों पर मुस्लिम समुदाय के साथ ‘नाइंसाफी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल सिर्फ डर दिखाकर मुसलमानों के वोट हासिल करते हैं।

हैदराबाद के सांसद ने गोपालगंज जिले मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक गांव में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब तीन प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं है, तो 17 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता?’’

उनका इशारा ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से निषाद नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने की ओर था। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी जैसे दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डर का हवाला देकर मुस्लिम ‘वोट बैंक’ की राजनीति करते हैं, लेकिन वे न तो भाजपा को रोक पाए हैं, न ही टिकट बंटवारे में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय अपनी खुद की नेतृत्व क्षमता विकसित करे।

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ का दावा करने वाली भाजपा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा उठाकर साम्प्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘अगर इतनी घुसपैठ होती है तो बीएसएफ किसलिए तैनात है?’’

एआईएमआईएम प्रमुख ने मुसलमानों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘यदि वे चाहते हैं कि उनके मुद्दे विधानसभा में मजबूती से उठें, तो उन्हें अपना नेतृत्व खुद चुनना होगा।’’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान की भी आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘सरकार की योजनाओं से मिलने वाला लाभ जनता का हक है, किसी शासक की बपौती नहीं।’’

ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का दिल राजगीर में, और लालू का दिल अपने बेटे में बसता है। आम लोगों के लिए किसी का दिल नहीं धड़कता।’’

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025असदुद्दीन ओवैसीबिहारतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट