लाइव न्यूज़ :

बिहार: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: March 8, 2020 06:02 IST

पहली दुर्घटना अहले सुबह मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत एनएच 28 के सरमसपुर में घटी, जहां सुबह करीब पांच बजे यूपी से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गई.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में शनिवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये.सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में दो होमगार्ड जवान भी शामिल हैं जो ड्यूटी पर तैनात थे. 

बिहार में शनिवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में दो होमगार्ड जवान भी शामिल हैं जो ड्यूटी पर तैनात थे. 

पहली दुर्घटना अहले सुबह मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत एनएच 28 के सरमसपुर में घटी, जहां सुबह करीब पांच बजे यूपी से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि ट्रक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो कई बार पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से अपने घर औराई प्रखंड अंतर्गत हथौडी थाना क्षेत्र के डीह जीवर लौट रहे थे. बताया जाता कि स्कॉर्पियो पर 12 लोग सवार थे. मृतकों में लालदेव सहनी, रामवरण सहनी, अजय सहनी, मनीष साह, सकिंद्र सहनी, राजू सहनी, ध्रुव सहनी, जयकरण सहनी, रितिक सहनी, रंजन साह शामिल हैं. अन्य दो व्यक्तियों की पहचान मीनापुर, एक व्यक्ति चैनपुर और  एक व्यक्ति की पहचान पानापुर निवासी गोकुल मांझी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार फैजाबाद में निजी रूप से भवन निर्माण कार्य से जुड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही डीह जीवर में मातमी सन्नाटा पसरा है.

वहीं, दूसरी दुर्घटना भागलपुर के बाईपास रोड में घटी है, जिसमें नौगछिया की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक को ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने रोका. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की और सड़क पर खड़े दो होम गार्ड के जवानों को रौंदते हुए एक बाइक को भी टक्कर मार दी और बाइक पर सवार दो लोगों को भी रौंद डाला. इस दुर्घटना में होमगार्ड जवानों सहित चार लोगों की सड़क पर ही मौत हो गई. मरनेवाले लोगों में लोदीपुर थाने के गश्ती पार्टी के साथ प्रतिनियुक्त होमगार्ड के दो जवानों के साथ-साथ दो अन्य लोग भी शामिल हैं.

वहीं, ट्रक की चपेट में आयी पुलिस जीप सहित तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक की ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार के पास खड़े एक एएसआइ भी घायल हो गए. घायल एएसआइ को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एएसआइ का नाम कमलजीत कुमार है. दुर्घटनाग्रस्त कार बांका जिले के धौरेया प्रखंड के बीडीओ की है.

उन्होंने बताया कि सभी लोग चाय पी रहे थे कि अचानक ये दुर्घटना घटी, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. इस दौरान सड़क दुर्घटना का फायदा उठा कर वाहनों में लूटपाट भी की गई. स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता चला गया और लोग आगजनी और वाहनों में आग लगाने को उतारू हो गये. 

बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पास की दुकान में चाय पी रहे थे और कार में कोई नहीं था. नहीं तो कार में सवार लोगों की भी मौत हो जाती. ट्रक ने कार में ऐसी टक्कर मारी कि वह ट्रक के पिछले हिस्से में जाकर ऐसी फंस गई कि क्रेन की मदद से कार को बमुश्किल निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नारेबाजी और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में चीख-पुकार मची रही. मृतकों के नाम धीरज यादव और सुरेंद्र यादव है, जो बाइक से जा रहे थे. वहीं, दो होमगार्ड जवान कैलाश यादव और उदय यादव की भी मौत हो गई. वो दोनों अकबरनगर पैन के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि लोदीपुर थाने की गश्ती पार्टी बंसीटीकर मोड़ पर ट्रकों से वसूली कर रही थी. वसूली करने के लिए ट्रक को रोकने के क्रम में ट्रक बेकाबू हो गया और हादसा हो गया. घटना के बाद चारो शवों को घटनास्थल से तुरंत हटा कर हंगामा शांत कराया गया. इधर, पुलिस ने हंगामा करनेवाले तीन-चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. 

टॅग्स :बिहारसड़क दुर्घटनालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे