Bihar: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लगी 136 एजेंडों पर मुहर, नीतीश सरकार ने बना दिया नया रिकॉर्ड

By एस पी सिन्हा | Updated: February 4, 2025 18:50 IST2025-02-04T18:49:22+5:302025-02-04T18:50:29+5:30

सरकार ने पहली बार एक साथ 136 एजेंडों को अपनी स्वीकृति दी है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें कई विभागों को एजेंडे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव और प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने कुछ घोषणाएं की थी। जिन्हें एजेंडे में शामिल किया गया था। 

Bihar: 136 agendas approved in the cabinet meeting chaired by CM Nitish Kumar, Nitish government created a new record | Bihar: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लगी 136 एजेंडों पर मुहर, नीतीश सरकार ने बना दिया नया रिकॉर्ड

Bihar: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लगी 136 एजेंडों पर मुहर, नीतीश सरकार ने बना दिया नया रिकॉर्ड

Highlightsकैबिनेट की बैठक में बिहार की जनता के हित में कई एजेंडों पर मुहर लगीसरकार ने पहली बार एक साथ 136 एजेंडों को अपनी स्वीकृति दी नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं पर मुहर लगी है

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार की जनता के हित में कई एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश सरकार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सरकार ने पहली बार एक साथ 136 एजेंडों को अपनी स्वीकृति दी है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें कई विभागों को एजेंडे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव और प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने कुछ घोषणाएं की थी। जिन्हें एजेंडे में शामिल किया गया था। 

कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में जिलेवार दौरा कर रहे हैं। हर जिले में मुख्यमंत्री की ओर से कई विकास योजना शुरू करने की घोषणा की जा रही है। 

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित जिन योजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें हाजीपुर में जलजमाव दूर करने के लिए पानी की निकासी के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई है। दरभंगा जिले में गंगासागर और दीघी झीलों के जीर्णोद्धार को मंजूरी मिली है। दरभंगा में बस स्टैंड बनाने को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिली है। पूर्णिया जिला में पूरन देवी मंदिर के विकास के लिए 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

इसके साथ ही हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर का होगा गठन। मंदिर कॉरिडोर का निर्माण अहमदाबाद की वही कम्पनी करेंगी, जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया था। इसके साथ ही अररिया और खगड़िया में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल निर्माण को मंजूरी मिली है। बिहार में सिपेक टाकरा का वर्ल्ड कप मैच होगा। महिला और पुरुष का अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। मैच के लिए राशि की स्वीकृति। इसके साथ ही खेल निदेशालय का गठन होगा। 

कैबिनेट की बैठक में पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बिहार में पहली बार विश्व कप कबड्डी मैच चैंपियनशिप का आयोजन होगा। चैंपियनशिप के लिए 8 करोड़ 25 लाख रुपये की कैबिनेट से मंजूरी मिली। राजगीर खेल एकेडमी में 7 मार्च से 12 मार्च तक इसका आयोजन होगा। जिसमें 15 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दूसरी बार नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। इससे पहले 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें 55 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी। इसमें 21 प्रस्ताव केवल सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से संबंधित थे। यह 21 प्रस्ताव करीब तीन हजार करोड़ रुपये के थे। इनपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी स्वीकृति दे दी थी।

Web Title: Bihar: 136 agendas approved in the cabinet meeting chaired by CM Nitish Kumar, Nitish government created a new record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे