उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसाः ट्रांसफार्मर फटने के बाद करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 21 घायल, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

By अनिल शर्मा | Published: July 19, 2023 01:30 PM2023-07-19T13:30:56+5:302023-07-19T13:45:26+5:30

 चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने इसकी जानकारी देते  हुए बताया कि जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए।

Big accident in Chamoli Uttarakhand 15 people died 8 scorched due to transformer explosion | उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसाः ट्रांसफार्मर फटने के बाद करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 21 घायल, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

तस्वीरः ANI

Highlightsचमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के पास करंट फैलने से 15 की मौत हो गई।वहीं 21 लोग बुरी तरह से झुलस गए। मारे गए लोगों में पीपलकोटी का एक चौकी प्रभारी भी शामिल है।

चमोली जिले के चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के पास करंट फैलने से 15 की मौत हो गई। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि हादसे में 21 लोग घायल हैं। हादसा ट्रांसफार्मर के फटने के बाद फैले करंट से हुआ। 

चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने इसकी जानकारी देते  हुए बताया कि जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने एएनआई को बताया कि मारे गए लोगों में पीपलकोटी का एक चौकी प्रभारी भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। सीएम ने ट्विटर पर लिखा, “चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।''

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Big accident in Chamoli Uttarakhand 15 people died 8 scorched due to transformer explosion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे