BIE Telangana Board TS 12th Inter Results 2018: इंतजार की घड़ियां समाप्त, जारी हुआ तेलंगाना बोर्ड इंटर 1st/2nd ईयर रिजल्ट 

By धीरज पाल | Published: April 13, 2018 10:00 AM2018-04-13T10:00:22+5:302018-04-13T10:00:22+5:30

BIE Telangana Board TS 12th Inter Results 2018: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने तेलंगाना बोर्ड के इंटर 1st/2nd year रिजल्ट घोषित किया गया। तेलंगाना बोर्ड के इंटर 1st/2nd year के छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। 

BIETS Intermediate Results 2018 TS 12th Result 2018 Telangana Board Inter 1st first year 2nd second | BIE Telangana Board TS 12th Inter Results 2018: इंतजार की घड़ियां समाप्त, जारी हुआ तेलंगाना बोर्ड इंटर 1st/2nd ईयर रिजल्ट 

BIE Telangana Board TS 12th Inter Results 2018

तेलंगाना, 13 अप्रैल: तेलंगाना बोर्ड के इंटर 1st/2nd year के लगभग लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। कुछ समय पहले तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने तेलंगाना बोर्ड के इंटर 1st/2nd year रिजल्ट घोषित किया गया। ऐसे में इंटर1st/2nd year का परिणाम देखने के लिए जगह-जगह साइबर कैफों में छात्रों की भीड़ देखी गई। बता दें कि  इससे पहले खबर थी कि तेलंगाना बोर्ड  इंटर 1st/2nd year की निर्धारित तिथि को लेकर आशंका थी लेकिन तेलंगाना बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा आज 9 बजे की किया गया। ऐसे में तेलंगाना बोर्ड के इंटर 1st/2nd year के छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। 

साल 2018 में तेलंगाना बोर्ड के 1st/2nd ईयर में इतने फीसदी होंगे छात्र पास

बता दें कि तेलंगाना बोर्ड के इंटर  1st year में इस साल लगभग 455635 छात्र शामिल हुए थे। साल 2017 में लगभग 57 फीसदी छात्र  पास हुए थे। जिसमें 4,75,832 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसी साल तेलंगाना बोर्ड इंटर 2nd year में लगभग 5,00,799 छात्रों ने एग्जाम दिया था जिसमें से 66 फीसदी छात्र पास हुए थे। ऐसे में अनुमान लगया जा रहा है कि इस साल भी 64 फीसदी छात्र पास हो सकते हैं क्योंकि इस साल तेलंगाना बोर्ड इंटर 2nd year में लगभग 457292 छात्रों ने एग्जाम दिया है।    


इतने छात्रों दी थी परीक्षा

बताया गया था कि इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का रिजल्ट 13 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है, जबकि द्वितीय वर्ष का अगले दिन 14 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड दोनों का एक साथ रिजल्ट जारी करेगा। इस साल 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रथम वर्ष में लगभग 4,36,000 छात्र बैठे थे, जबकि द्वितीय वर्ष में भी लगभग इतने ही छात्र परीक्षा में बैठे थे।

छात्र ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक BIE Telangana TS Board Inter 1st / 2nd Year Result 2018

1. छात्र सबसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.tsbie.cgg.gov.in लॉगइन करें।
2. इसके बाद TS BIE Intermediate Results 2018 / TS BIE Inter 1st Year Result 2018 / TS BIE Inter 2nd Year Result 2018 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारियों और रोल नंबर को फिल करें।
4. रोल नंबर डालने के बाद आपका BIE Telangana TS Board Inter Results 2018 स्कीन पर दिखाई देगा।
5. आप चाहें तो अपने TS Telangana Board Class 12th Results 2018 तो सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

bie.telangana.gov.in की साइट न खुलने पर जरूर करें ये काम

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएसबीआईई)  इंटर 1st/2nd ईयर के रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in के साथ कुछ अन्य वेबसाइट और भी बताई गईं है। अगर ट्रैफिक की वजह से आप रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या साइट खुलने में दिक्कत आ रही हैं तो tsbie.cgg.gov.in या manabadi.com साइटों पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके बावजूद भी ट्रैफिक की वजह से साइट नहीं खुल रही है तो थोड़ा इंतजार कर लें। बोर्ड ने बताया कि ऐसी स्थिति में बोर्ड की पूरी कोशिश है कि कोई भी ऐसी दिक्कत आने पर टेक्निकल स्टाफ उसे जल्द से जल्द दूर कर दें। 

English summary :
BIE Telanagana TS Intermediate Result 2018: Telangana State Board of Intermediate Education will be announcing Telangana Board Ts Inter 1st First Year Result & Ts Inter 2nd Second Year Results 2018, TS 12th Result 2018 today on Bie.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in, manabadi.Co.In on 13th April, 2018 at 9 AM.


Web Title: BIETS Intermediate Results 2018 TS 12th Result 2018 Telangana Board Inter 1st first year 2nd second

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे