गुजरात के सीएम पद के लिए आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत 200 संत भी होंगे शामिल, जानें मुख्य बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2022 02:06 PM2022-12-12T14:06:14+5:302022-12-12T14:06:14+5:30

भूपेंद्र पटेल आज दोपहर 2 बजे गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 200 संत भी होंगे शामिल।

Bhupendra Patel To Take Oath As Gujarat Chief Minister, PM Modi including 200 Saints will also attend The oath Ceremony | गुजरात के सीएम पद के लिए आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत 200 संत भी होंगे शामिल, जानें मुख्य बातें

गुजरात के सीएम पद के लिए आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत 200 संत भी होंगे शामिल, जानें मुख्य बातें

Highlightsगुजरात सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज।पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल।भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज 18वें मुख्यमंत्री के रूप में  दूसरी बार भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे। 

शपथ से जुड़ी खास बातों पर नजर डालते हैं -

- गुजरात चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है, भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट पर जीत दर्ज की है । 

- बीजेपी की भारी जीत के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह में करीब 25 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। 

- शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे केंद्रीय  मंत्री भी शामिल होंगे।

-सूत्रों के मुताबिक भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 200 संत भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे । 

-इस समारोह में 3 बड़े मंच बनाए जा रहे हैं, बीच के मंच में सीएम और उनके कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे ।

-दाहिनी ओर बने मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और वीवीआईपी गेस्ट बैठेंगे वहीं बाईं तरफ का मंच साधुओं के लिए बनाया गया है।

- सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में दर्शक के रूप में सभी समुदायों को शामिल किया जाएगा, लेकिन  2024 के लोकसभ चुनाव और 2026 के राज्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए पाटीदार, अनसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। 

-भाजपा की भीषण जीत ने कांग्रस और आम आदमी पार्टी को दर किनार कर दिया है। जहां कांग्रेस पार्टी ने साल 2017 में 77 सीटें जीत कर बीजेपी पार्टी को डरा दिया था,वहीं इस साल कांग्रेस पार्टी मात्र 17 सीटें ही अपने नाम कर पाई है। 

- गुजरात में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने भी दमखम से कई अभियान चलाए और 5 सीट जीतने में कामयाब रही । मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, 'आप' के प्रमुख नेता प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया,पाटिदार नेता अल्पेश कथिरिया को हार का सामना करना पड़ा । 
 

Web Title: Bhupendra Patel To Take Oath As Gujarat Chief Minister, PM Modi including 200 Saints will also attend The oath Ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे