लाइव न्यूज़ :

BHOPAL: फिर हारी सीट पर जनता के बीच पहुंचे कार्यकारी CM शिवराज, भोपाल उत्तर में लाड़ली बहनों से किया संवाद

By आकाश सेन | Updated: December 9, 2023 18:58 IST

भोपाल: एमपी के कार्यकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार हारी हुई विधानसभा सीटों पर पहुंचकर लाड़ली बहनों और आम जनों से संवाद कर रहे है । छिंदवाड़ा , श्योपुर और राघौगढ़ के बाद सीएम शिवराज ने भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर लाड़ली बहनों से संवाद किया ।

Open in App
ठळक मुद्देफिर हारी सीट पर जनता के बीच पहुंचे कार्यकारी CM शिवराज।‘कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय’ लाड़ली बहनों फिर 10 तारीख आ गई है - शिवराज

भोपाल: मध्यप्रदेश के कार्यकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी के भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर लाड़ली बहनों के साथ संवाद किया। यहां उन्होंने फिर कहा कि मैं वहां - वहां जा रहा हूं, जहां हम हारे हैं। मैं मिशन 29 पर निकला हूं। हम लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर बीजेपी को विजय दिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी को 29 कमल की माला पहनानी है।

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय’  

कार्यकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस ने चुनाव में कई तरह के दाव पेंच खेले हैं। इसके बावजूद कांग्रेसी रो रहे हैं कि मशीन गड़बड़ थी इसलिए हम हार गए। कांग्रेस अगर हारी तो अपने झूठ, बेईमानी और अहंकार के कारण हारी है। उन्होंने कहा कि, जो कमिशन के आरोप लगाते थे वो स्वयं भ्रष्ट हैं, कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय है।  15 महीने के लिए आए थे, झूठे वादे कर गए और एक भी वादा पूरा नहीं किया। कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन धेला नही दिया। समूह का कर्ज माफ करेंगे, एक पैसा नहीं दिया। कोई राहत और सुविधा नहीं दी तो जनता ने कहा कि, अब हम कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश में भरोसा मोदी और मामा पर करेंगे और अपने भैया पर करेंगे। 

29 कमल के फूलों की माला से अभिनंदनउत्तर विधानसभा सीट पर आयोजित आभार कार्यक्रम में कमल के फूल की प्रिंट वाली साड़ियां पहनकर बहनों ने 29 कमल के फूलों की मालाओं से जिस पर सभी लोकसभा क्षेत्रों का नाम लिखा हुआ था। इन कमल की मालाओं से लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज का अभिनंदन किया और 29 लोकसभाओं में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड विजयी दिलाकर पीएम नरेन्द्र मोदी  को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मतदान के दिन सुबह हुई नहीं कि, सबसे पहले लाड़ली बहनाओं की लंबी-लंबी लाईनें लग गई। उन्होंने कहा कि, अभी मेरे पास एक बहन आई थी सबीना, सबीना ने बीजेपी को वोट दिया और बाद में उसके साथ देवर ने मारपीट की, तो मैंने कहा बहन आ जाओ सीएम हाउस, तेरा भाई अभी जिंदा है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मैं तेरी देखरेख करूंगा। मैं सिर्फ कहने के लिए भाई नहीं हूं, सगा भाई हूं एक अलग और पवित्र रिश्ता है भाई-बहन का।

लाड़ली बहनों फिर 10 तारीख आ गई है - शिवराजसीएम शिवराज ने कहा कि, हर एक वचन भारतीय जनता पार्टी पूरा करेगी, लाड़ली बहनों की खुशियों की 10 तारीख फिर आ गई है। अभी 1250 रूपए बहनों के खाते में आ रहें हैं लेकिन धीरे-धीरे इस राशि को 3000 रूपए तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना के बाद अब 'लखपति बहना' अभियान चलेगा। मेरी बहनों की आमदनी हर महीने कम से कम 10 हजार रूपए से ज्यादा हो और साल की एक लाख रुपये से ज्यादा आमदनी हो, यह मेरा संकल्प है। बहनों को स्व-सहायता समूह के माध्यम से अलग-अलग काम देकर आपको लखपति बनाया जाएगा। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के बाद अब हारी हुई विधानसभा सीटों पर स्थानीय जनता से संवाद और लाड़ली बहनों के सम्मेलन का रुख एक हफ्ते से लगातार जारी है । इसी कड़ी में शनिवार को सीएम शिवराज भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे।

टॅग्स :Madhya Pradeshशिवराज सिंह चौहानShivraj Singh Chouhanकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील