नोएडा हवाई अड्डे का भूमि पूजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा: भाजपा विधायक

By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:38 IST2021-11-07T23:38:20+5:302021-11-07T23:38:20+5:30

Bhoomi Pujan of Noida airport will be done in the last week of November: BJP MLA | नोएडा हवाई अड्डे का भूमि पूजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा: भाजपा विधायक

नोएडा हवाई अड्डे का भूमि पूजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा: भाजपा विधायक

नोएडा (उप्र), सात नवंबर नोएडा हवाई अड्डे का भूमि पूजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

जेवर से भाजपा विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में जेवर हवाई अड्डे के लिए भूमि पूजन होगा। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे की चारदिवारी आदि का निर्माण दो माह से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक जेवर हवाई अड्डे के एक रनवे को शुरू करने का लक्ष्य है।

भारतीय जनता पार्टी इस हवाई अड्डे के अलावा यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में निर्मित होने वाली फिल्म सिटी तथा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर मे छठी बार गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। इससे पहले वह तीन बार नोएडा और दो बार ग्रेटर नोएडा आ चुके हैं। खास बात यह है कि जब भी नरेंद्र मोदी गौतमबुद्ध नगर आए हैं, उन्होंने जिले को बड़ी सौगात दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhoomi Pujan of Noida airport will be done in the last week of November: BJP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे