लाइव न्यूज़ :

मेरे पति नहीं भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह?, काराकाट विधानसभा सीट से ज्योति सिंह ने भरा नामांकन, हलफनामे में क्या-क्या जिक्र, वैवाहिक स्थिति कॉलम में ‘परित्यक्त नारी’ बताया

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2025 16:56 IST

एक ग्रैंड विटारा कार, कीमत लगभग 14 लाख है। करीब 30 ग्राम का मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन है। कीमत करीब 4 लाख रुपये है।

Open in App
ठळक मुद्देटोटल 18 लाख 80 हजार की संपत्ति पास है।ज्योति सिंह के पास 80 हजार रुपये कैश है।संपत्ति में पांच सालों में कोई इजाफा नहीं हुआ।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 20 अक्टूबर को काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने शपथ पत्र (हलफनामा) में न केवल अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया, बल्कि निजी जीवन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी साझा कीं। ज्योति सिंह ने हलफनामे में पति पवन सिंह का नाम नहीं लिखा। वैवाहिक स्थिति के कॉलम में उन्होंने खुद को ‘परित्यक्त नारी’ बताया है।

कानूनी भाषा में ‘परित्यक्त नारी’ उस महिला को कहा जाता है जिसे उसका पति छोड़ चुका हो या जो अपने पति से अलग रह रही हो। यही नहीं, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह अपने पिता पर आश्रित हैं। इसके साथ ही पति के नाम की जगह उन्होंने पवन सिंह नहीं लिखा बल्कि उन्होंने ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार लिखा है।

अपनी संपत्ति के बारे में उन्होंने बताया कि टोटल 18 लाख 80 हजार की संपत्ति उनके पास है। इसके साथ ही उनके संपत्ति में पांच सालों में कोई इजाफा नहीं हुआ। ज्योति सिंह के पास 80 हजार रुपये कैश है। इसके अलावा एक ग्रैंड विटारा कार, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख है। इसके साथ ही करीब 30 ग्राम का मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है।

ज्योति सिंह के पास कोई भी जमीन नहीं है और ना ही उन पर किसी तरह का लोन है। नामांकन करने जाने के दौरान ज्योति सिंह ने कहा था, अब जनता ही मेरी पार्टी है। उन्होंने क्लियर किया कि वे किसी भी पार्टी के साथ नहीं बल्कि निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि पिछले दिनों जनसुराज के टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी।

लेकिन, जनसुराज से उन्हें टिकट नहीं मिला। साथ ही पवन सिंह के भी चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। कयास लगाए जो रहे थे कि काराकाट सीट से ही वे चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया था। ऐसे में अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गई हैं।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025पवन सिंहभोजपुरीकाराकाटसासाराम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की ओर से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने दाखिल किया नामांकन

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस जुटी संगठन को मजबूत करने में, बीपीसीसी के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई