लाइव न्यूज़ :

भारत शौर्य तिरंगा यात्राः भारत की तरफ जो भी उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा, सीएम योगी बोले-पाकिस्तान के हौसले पस्त

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 14, 2025 17:11 IST

Bharat Shaurya Tiranga Yatra: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश को एकजुट रखा और पंजाब के आदमपुर में जाकर बहादुर जवानों का हौसला बढ़ाया.

Open in App
ठळक मुद्देपिछले कई दशक से पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद का बीज बोने का काम कर रहा है.एक समय ऐसा आएगा जब आतंकवाद ही पाकिस्तान को निगल लेगा. आज पाकिस्तान पूरी तरह से खोखला हो चुका है.

लखनऊः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए अपने सरकारी आवास से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को रवाना किया. सीएम योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर कुछ दूर तक यात्रा का नेतृत्व भी किया. इसके पूर्व उन्होने पाकिस्तान को खूब लताड़ा. उन्होने कहा कि भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले के जनाजे में भी कोई रोने वाला नहीं होगा. पिछले कई दशक से पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद का बीज बोने का काम कर रहा है.

एक समय ऐसा आएगा जब आतंकवाद ही पाकिस्तान को निगल लेगा. आज पाकिस्तान पूरी तरह से खोखला हो चुका है. उनका कोई दीन-ईमान नहीं है. बीते दिनों दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान के मंत्री और सैन्य अधिकारी कैसे आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं. जबकि भारत आपने सैनिकों के शौर्य का सम्मान करते हुए शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल रहा है.

सेनाओं ने पराक्रम का लोहा मनवाया

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों, नौजवानों का अभिनंदन भी किया. उन्होने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है.

यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स व बर्बर घटना को अंजाम दिया था, जिसकी निंदा देश-दुनिया ने की थी, लेकिन आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मौन रहे. पाकिस्तान की हिमाकत का हमारी  थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया.

इसके साथ ही दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं. सीएम आवास से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल हुए. इस यात्रा के साथ योगी सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

यात्रा को बृजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी में भी संबोधित किया

इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारत के अमन चैन को छेड़ने का काम किया था, भारतीय सेनाओं ने उसे मिट्टी में मिलाने का काम किया है. तीनों सेनाओं ने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और अब आपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के शिविरों को बर्बाद करने का काम किया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना था कि हमारी सेनाओं ने शौर्य व पराक्रम के जरिए जो ऑपरेशन सिंदूर करके दिखाया है, उसी के सम्मान में यह भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकल रही है. चौधरी ने कहा कि अभी तक आतंकवादी घटना की निंदा होती थी, अब हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेनाओं ने उसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है.भारत की 140 करोड़ की जनता को पीएम का संदेश भी है.

 

टॅग्स :पाकिस्तानजम्मू कश्मीरनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक