कोलकाता:कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गये हैं। बंगाल में यात्रा के प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूरे देश में 'अन्याय' के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।
समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर में अपने शुरूआत के 12वें दिन पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई है। राहुल गांधी ने बंगाल में इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, "हमने इस बार की भारत जोड़ो यात्रा में 'न्याय' शब्द इसलिए जोड़ा है क्योंकि मौजूदा वक्त की यही सच्चाई है कि फिलहाल पूरे देश में अन्याय व्याप्त है।"
राहुल की इस यात्रा ने आज सुबह जब असम से बंगाल के कूच बिहार जिले में प्रवेश किया तो राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं पश्चिम बंगाल आकर बेहद खुश हूं। हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं। बीजेपी-आरएसएस देशभर में नफरत, हिंसा और अन्याय फैलाने का काम रहे हैं। इसलिए विपक्ष का इंडिया गठबंधन एकसाथ 'अन्याय' से लड़ने जा रहा है।"
कूच बिहार की सभा में उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पूर्वोत्त के राज्यों में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का और उनका स्वागत हुआ है, उससे वह बहुत खुश और उत्साहित हैं। राहुल गांधी ने कहा, "बंगाल आकर मैं बहुत प्रसन्न हूं। हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं। बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रहे हैं। इसलिए, इंडिया गठबंधन का गठन हुआ है।"
कांग्रेस की यात्रा ने बंगाल में उस वक्त में प्रवेश किया है, जब सूबे की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में होते हुए बीते बुधवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी बंगाल की सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी।
इस कारण से संदेह जताया जा रहा है कि ममता बनर्जी शायद ही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हों। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी बंगाल कांग्रेस के प्रमुख और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौझरी के दिये हालिया बयानों से खासी नाराज हैं।
बंगाल में आगमन से पहले तृणमूल ने साफ कर दिया है कि वो अपने सूबे में कांग्रेस को अपनी जमीन पर वोटों की खेती नहीं करने देगी। वहीं ममता बनर्जी के रास्ते पर चलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कह दिया है कि वो पंजाब में कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हराएंगे।"
वहीं चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कुछ इसी तरह की बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी। सीएम मान ने साफ शब्दों में कहा कि आप पंजाब की सभी 13 सीटें अकेले लड़ेगी और जीतेगी।