बाइचुंग भूटिया ने किया नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, कहा- 'मैं निराश हूं, ये सिक्किम की भावनाओं के खिलाफ'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2019 09:17 IST2019-12-13T09:17:40+5:302019-12-13T09:17:40+5:30

बाइचुंग भूटिया ने कहा कि यह बिल पूरी तरह से अनुच्छेद 371 के खिलाफ है जो सिक्किम के हित और लोगों के अधिकार की रक्षा करता है।

Bhaichung Bhutia opposes citizenship amendment bill says its against indigenous people of Sikkim | बाइचुंग भूटिया ने किया नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, कहा- 'मैं निराश हूं, ये सिक्किम की भावनाओं के खिलाफ'

बाइचुंग भूटिया ने किया नागरिकता संशोधन बिल का विरोध (फाइल फोटो)

Highlightsबाइचुंग भूटिया ने किया नागरिकता संशोधन बिल का विरोधबाइचुंग भूटिया ने कहा कि वे इस बिल से बहुत निराश हैं, भूटिया के अनुसार सिक्किम की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया

चर्चित भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और अब राजनीति में हाथ आजमा रहे बाइचुंग भूटिया ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है। हामरो सिक्किम पार्टी के संस्थापक भूटिया ने कहा है कि वह इस बिल से निराश हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक को इसी हफ्ते लोकसभा ने पारित किया। इसके बाद राज्य सभा ने भी हंगामेदार बहस के बाद इस बिल को बुधवार को मंजूरी दे दी। वहीं, राष्ट्रपति ने भी गुरुवार देर रात बिल पर अपने हस्ताक्षर कर दिये।

बहरहाल, एक न्यूज एजेंसी के अनुसार भूटिया ने कहा कि यह बिल पूरी तरह से अनुच्छेद 371 के खिलाफ है जो सिक्किम के हित और लोगों के अधिकार की रक्षा करता है। भूटिया ने कहा कि वे सिक्किम के लोगों की ओर से इस बात को रख रहे हैं क्योंकि सिक्किम को इससे बाहर रखा गया है जबकि पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों का इसमें जिक्र है।

भूटिया ने साथ ही ये भी जरूर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में सिक्किम का जिक्र किया था लेकिन बिल में इसके बारे में नहीं लिखा गया है। भूटिया ने असम में बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि उनका भी वही मुद्दा है जो असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों का है। भूटिया ने कहा कि सिक्किम के लिए यह ज्यादा बड़ा मुद्दा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी के अनुसार सिक्कम के मूल निवासियों को सिरे से गायब कर दिया गया है और उन पर खतरा बना हुआ है।

बता दें कि बिल के खिलाफ सबसे व्यापक विरोध असम और त्रिपुरा में देखे गये। असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में बुधवार को हालात कर्फ्यू लगाने तक पहुंच गये। साथ ही राज्य के 10 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया। बहरहाल, डिब्रूगढ़ में आज शुक्रवार सुबह 8 बजे से 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।

Web Title: Bhaichung Bhutia opposes citizenship amendment bill says its against indigenous people of Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे