कर्नाटक: बेंगलुरु अकसर अपने हाईटेक और स्मार्ट सिटी होने की वजह से जाना जाता है और यहां पर स्थित अमेरिका जैसी सिलिकॉन सिटी भी देश भर में मशहूर है। लेकिन, एक मामला हाल में सामना आया है, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग कर लिखा दिया। उन्होंने कहा कि पानी न होने की वजह से उनके दोस्त को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कि राहुल गांधी जी इसे प्राथमिकता के तौर पर लें और इसका निदारण करवाएं।
सबसे खास बात तो ये रही कि उन्होंने बताया कि इस वजह से उनके दोस्त को कोई भी लड़की नहीं मिल रही। मिल भी रही तो कह रही है कि वो किसी ऐसे लड़के से शादी नहीं करेंगी जो बेंगलुरु में रहता है क्योंकि यहां पर पानी की समस्या बहुत ज्यादा और विकट स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
नरेंद्र ने ये भी बताया कि पानी की समस्या सिर्फ रोजाना की समस्या ही नहीं रही, बल्कि अब तो यहां पर रह रहे युवकों को शादी करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। याचिका बेंगलुरु में जल संकट और वैवाहिक मोर्चे पर इसके प्रभाव को संबोधित करती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर निर्देशित याचिका में एक युवा आईटी पेशेवर की दुर्दशा पर प्रकाश डाला गया, जिसकी दुल्हन की तलाश शहर में पानी की कमी के कारण रोक दी गई है।